24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट मामले में का आरोपित गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

40- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग पर कमलपुर आदर्श मध्य विद्यालय व पेट्रोल पंप के बीच बीते नौ मई की दोपहर दो अज्ञात अपराधियों ने गीतवास वार्ड संख्या सात निवासी एसबीआइ सीएसपी संचालक परवेज आलम की गोली मारकर 01 लाख 10 रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर एक अप्राथमिकी अभियुक्त रविंद्र कुमार (27) रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा नवटोलिया निवासी को गिरफ्तार किया. रविंद्र की निशानदेही पर लूट की राशि का हिस्सा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी. छापेमारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन, दारोगा कनकलता कुमारी, पूजा शर्मा, चंदन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त हांसा नवटोलिया वार्ड संख्या चार निवासी रविंद्र कुमार के घर से लूट की 14500 रुपये, दो मोबाइल व एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है. थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि सीएसपी संचालक से लूट मामले में गिरफ्तार आरोपी को जरूरी कार्रवाई के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel