10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप ने बांग्लादेश के कार्यवाहक पीएम का किया पुतला दहन

अभाविप ने बांग्लादेश के कार्यवाहक पीएम का किया पुतला दहन

फारबिसगंज. अभाविप फारबिसगंज नगर इकाई के नगर सहमंत्री अनिकेत साह, कॉलेज अध्यक्ष सूर्यानंद ऋषि के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ी संख्या में अभाविप से जुड़े छात्रों ने स्थानीय स्टेशन चौक पर एकत्रित हो कर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा व अत्याचार के विरोध में बंगलादेश के कार्यवाहक पीएम का पुतला दहन कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. भारत माता की जय, बांग्लादेशी युनूस सरकार मुर्दाबाद, बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. इस दौरान अभाविप से जुड़े छात्रों ने बांग्लादेश कार्यवाहक पीएम का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया. इसमें स्पष्ट संदेश दिया गया कि धार्मिक स्वतंत्रता कोई विकल्प नहीं, यह हर व्यक्ति का मूल अधिकार है. मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व विभाग सह संयोजक आकाश कुमार,जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता पर धब्बा है, दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और तथाकथित उदारवादी वर्ग की चुप्पी समझ से परे है. अभाविप ने भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाने, बांग्लादेश सरकार से दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग करता है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश कुमार, प्रिंस कश्यप, प्रेम केसरी, आयुष कुमार कालू, आशुतोष परासर, नगर कार्यकारिणी आदित्य झा, रोहित कुमार, दिनेश कुमार, यश कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार मेहता, चिंटू कुमार, अभिनव आनंद, सुमन कुमार, मयंक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel