भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के प्रावि चांदनी घासी में शिक्षकों की अनुपस्थिति व प्रतिनियोजन के कारण शैक्षणिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षिकाओं हलीमा खातून, पिंकी कुमारी व बीवी हुस्न आरा में से केवल एक शिक्षिका उपस्थित पायी गयी. जबकि पिंकी कुमारी अवकाश (सीएल) पर थी. वहीं बीवी हुस्न आरा लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं. बताया जाता है कि उन्हें बीएलओ का कार्य व प्रतिनियोजन पर भेजा गया है. जब विद्यालय की प्रधान शिक्षिका से प्रतिनियोजन से संबंधित लिखित पत्र की मांग की गयी तो उन्होंने साफ कहा मेरे पास प्रतिनियोजन संबंधी कोई पत्र उपलब्ध नहीं है. सिर्फ मौखिक रूप से बताया गया है. विद्यालय में कुल 274 छात्र नामांकित हैं. उपस्थिति पंजी में 183 छात्रों की उपस्थिति दर्ज है. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सिर्फ 11 छात्र ही उपस्थित मिले. जब इस संबंध में प्रधान शिक्षिका से पूछा गया तो उन्होंने जुम्मे का दिन होने की दलील देते हुए कहा कि अधिकांश बच्चे नमाज पढ़ने के लिए गए हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है व विद्यालय में अनुशासन व शिक्षण गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ रहा है. अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाये व प्रतिनियोजन तत्काल वापस लिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

