फारबिसगंज. फारबिसगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शहर के पोस्ट ऑफिस चौक सिटी कार्ट मॉल के समीप चोरी के एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस को देख कर उक्त बाइक पर बैठा एक अन्य युवक मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार युवक मो साहिल पिता मो सफले उद्दीन साकिन हरिहरपुर वार्ड संख्या 08 थाना छातापुर जिला सुपौल का निवासी है. बताया जाता है कि थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना के अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ गहन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार एक युवक पुलिस को देख कर भाग गया, जबकि बाइक चला रहे एक युवक को पकड़ कर जब पुलिस ने जांच की, तो उक्त युवक के पास से बाइक संख्या बीआर 50 एम 388 को जब्त करते हुए चोरी की बाइक पर सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

