फारबिसगंज. मंगलवार सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने से 11 वर्षीय एक छात्रा सहित दो मवेशियों की मौत हो गयी. मृतका छात्रा का नाम 11 वर्षीय साक्षी कुमारी पिता अरुण मंडल नया टोला वार्ड 11 भाग कोहेलिया फारबिसगंज हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान उक्त छात्रा अपने टीन के घर में बकरी को खुला हुआ देखी तो वे बकरी को पकड़ उसे बांधने के लिये घर में गयी. इसी बीच काफी तेज आवाज के साथ आकाश में बादल गरजा व वज्रपात हुआ, यही नहीं वज्रपात की चपेट में आने से दो बकरियों की झुलसने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उक्त छात्रा भी उसी स्थान पर गिर गयी. घटना के बाद घर के लोग जमीन पर गिरी छात्रा को आनन-फानन में इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पूर्व उपाधीक्षक डॉ केएन सिंह व डॉ मुन्ना कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद उनके घर परिवार में कोहराम मच गया. मृतका छात्रा के दादा तारानंद मंडल पोती के निधन पर सदमे में आ गये. वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि आकाश कुमार सदल बल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. —– मृतका छात्रा की मां व परिजनों के चीत्कार से नम हुई आंखें, सांत्वना देने में लगे रहे लोग. फारबिसगंज. 11 वर्षीया छात्रा साक्षी कुमारी की मौत के बाद चीत्कार मार विलाप कर रही मां व परिजनों के चीत्कार से अनुमंडलीय अस्पताल में मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयी. बताया जाता है कि छात्रा साक्षी कुमारी घर के समीप ही रानीगंज पोटरी में अवस्थित सरकारी विद्यालय में वर्ग 06 में पढ़ती थी. मृतका तीन बहन व एक भाई में तीसरे नंबर पर थी. पढ़ने में तेज व मधुर स्वभाव की थी. बताया जाता है कि मृतका छात्रा के पिता अरुण मंडल हरियाणा में मजदूरी कर अपने परिवार व बच्चों का भरण-पोषण करते हैं. मृतका के पिता अभी भी हरियाणा में ही है, जिसे परिजनों ने घटित घटना की सूचना दी है. छात्रा साक्षी के मौत के बाद ना केवल उनके घर परिवार के लोग बल्कि, आसपास के लोग भी काफी गमगीन हैं. इधर अनुमंडलीय अस्पताल में पड़े मृतका छात्रा के शव से लिपट कर विलाप कर रही मृतका की मां निर्मला देवी, दादा तारानंद मंडल सहित परिवार के अन्य सदस्यों को पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रियाज अनवर, सरपंच प्रतिनिधि गिरानंद भगत, राजद नेता मनोज विश्वास, रंजीत विश्वास, अमित कुमार, जयप्रकाश विश्वास, सागर कुमार, भूपेश कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य सांत्वना देने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है