29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगस्त क्रांति स्तंभ पर गंदगी का अंबार, देखने वाला कोई नहीं

अररिया बस स्टैंड पर तत्कालीन बिहार सरकार के मंत्री जमुना राम ने इसे बनवाया था

-3-प्रतिनिधि, अररिया अररिया बस स्टैंड के निकट तत्कालीन बिहार सरकार के मंत्री जमुना प्रसाद राम ने स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में अगस्त क्रांति स्तंभ का निर्माण कराया था. जिस स्तंभ पर पत्थर लगाये गये थे उसपर एक तरफ अगस्त क्रांति स्तंभ लिखा हुआ है तो दूसरी तरफ महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम देनी तिवारी द्विजदेनी, रामधनी तिवारी द्विजदेनी पुत्र पंडित पीतांबर तिवारी लिखा हुआ है. यहां इस स्तंभ पर हर वर्ष नौ अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस पर मौके पर प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. उस दिन इस स्तंभ की साफ-सफाई भी कराई जाती है. लेकिन उसके बाद वहां कोई झांकने भी नहीं जाता है. आज यहां की स्थिति ये है कि स्तंभ के चारों तरफ लगा पत्थर जिसपर उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का नाम लिखा हुआ है. वे उखड़ कर बिखर गये हैं. चारों तरफ गंदगी का अंबार है. आखिर इस तरह स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर स्तंभ बनाकर उनका अपमान क्यों किया जा रहा है. जबकि नौ अगस्त को सिर्फ प्रशासनिक महकमा के लोग ही नहीं बल्कि शहर के बुद्धिजीवी व राजनेता भी पहुंचते हैं. लेकिन सिर्फ खानापूर्ति के सिवा यहां कुछ नहीं होता है. आखिर प्रश्न ये उठता है कि इस स्तंभ की बदहाली का जिम्मेदार कौन है. इसकी इस बदहाली से कैसे निजात मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel