लोगों ने मासूम को बचाया, अस्पताल में चल रहा इलाज
-9-प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस थाना क्षेत्र के रूपेली वार्ड संख्या 05 में रविवार की दोपहर एक सियार ने तीन साल की बच्ची पर अचानक से हमला कर दिया. जब बच्ची खेल रही थी. घटना होने के बाद से आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि घटना करीब दोपहर 01 बजे घटित हुई है. जब बच्ची अन्य बच्चों के साथ ईंट भट्ठे के पास खेल रही थी. तभी सियार ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया. इसके बाद आनन फानन में पीड़िता बच्ची को परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता बच्ची अफसाना बेगम (03) पिता अमिनूर बताया जा रहा है. अफसाना के माता-पिता स्थानीय ईंट भट्ठे में मजदूरी करते हैं व परिवार वहीं पास स्थित झोपड़ी में रहते हैं. घटनाक्रम को देखने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि सियार ने अचानक बच्ची पर झपट्टा मारा. वहीं पास में खेल रहे एक अन्य बच्चे ने शोर मचाया. जिसके बाद स्थानीय लोग दौड़े व सियार को भगाकर बच्ची को बचाया. गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया. सियार के हमले से बच्ची अफसाना के शरीर के कई हिस्से जख्मी हो गये हैं. घटना के बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के शरीर पर सियार के काटने व खरोंच के कई निशान हैं. उसे विशेष चिकित्सा व देखभाल की जरूरत है.प्रशासन व वन विभाग से कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद से ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों व ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. लोगों का कहना है कि मकई के खेतों से सियारों का निकलना आम बात है. पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन व वन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है.जानकारी नहीं थी, जांच कर होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी नहीं है. सियार हैं या जंगली कुत्ता, जांच कर कार्रवाई की जायेगी. यदि बार-बार घटना घटित हो रही है तो स्थानीय लोगों को सूचित करना चाहिए.राधे श्याम, रेंजर, वन विभाग अररिया. B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

