अररिया. जिला उत्पाद विभाग ने अररिया आरएस थाना क्षेत्र स्थित हड़ियाबाड़ा टोल प्लाजा के पास से एक कंटेनर से विदेशी शराब बरामद हुई है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद पुलिस ने कंटेनर से 58 पेटी विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कंटेनर एनएल 01 एजे 0230 का चालक असम राज्य के हाउदी से शराब लोडकर अररिया होते हुए दरभंगा जिले में डिलीवरी करने जा रहा था. इस छापेमारी में चालक वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर राजाराम गांव निवासी प्रीतम कुमार सिंह को गिरफ्तार करते हुए कंटेनर में लोड विदेशी शराब 58 पेटी में 514 लीटर बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

