36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में एक मरे, 14 जख्मी

दुखद. नेशनल हाइवे 57 पर कुसियार गांव व लहटोरा के समीप घटी घटना रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर ऑटो दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. अररिया आरएस : एनएच 57 पर रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर ऑटो दुर्घटना में […]

दुखद. नेशनल हाइवे 57 पर कुसियार गांव व लहटोरा के समीप घटी घटना

रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर ऑटो दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
अररिया आरएस : एनएच 57 पर रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर ऑटो दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सक डॉ कनिष्क कुणाल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. पहली घटना कुसियार गांव के पास घटी.
जहां ऑटो पलट गया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. दूसरी घटना लहटोरा के समीप घटी. जहां एक चार चक्का वाहन ने ऑटो में ठोकर मार दिया. इस घटना में ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में ऑटो पर सवार आठ लोग घायल हो गये.
पहली घटना कुसियारगांव के पास घटी. जहां एक ऑटो तेज रफ्तार से आ रहे चार चक्का वाहन से बचाने के दौरान असंतुलित हो कर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार बरहट पलासी निवासी बीवी जैनव, बीवी नजबुल,बीवी साबरी, बीवी इसरती, तारण निवासी बीवी नाजमीना, डेहटी पलासी ककोड़वा निवासी बीवी शहबाना, बीवी जुबैदा खातून, बीवी अंजरी, बीवी मंजूला, बीवी रानी, बीवी सोनी, बीवी साहिस्ता घायल हो गयी. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
गंभीर रूप से घायलों काे किया रेफर
चिकित्सकों ने बीवी जैनत, बीवी अंजरी, बीवी शाहिस्ता, बीवी शाबरी, बीवी इसरती समेत आधा दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. ऑटो में घायल हुए उनके परिजनों ने बताया की ऑटो में सभी लोग पलासी से किसी काम से पूर्णिया जा रहे थे. इसकी दौरान कुसियागांव के समीप ऑटो के सामने से आ रहे वाहन से बचने के दौरान ऑटो पलट गया. वहीं दूसरी घटना एनएच 57 पर लहटोरा के पास घटी. इसमें ऑटो व चार चक्का वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो चालक को एनएचआइ के एंबुलेंस से सदर अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. ऑटो चालक की पहचान दियारी मजगामा निवासी लाल चंद्र शर्मा पिता पचकौड़ी शर्मा के रूप में की गयी है. शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें