मेला में रोजगार के लिए प्राप्त हुए 1582 आवेदन
Advertisement
नियोजन मेला में 457 अभ्यर्थी चयनित
मेला में रोजगार के लिए प्राप्त हुए 1582 आवेदन नियोजन मेला युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने का बेहतरीन जरिया अररिया : जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए जिला नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन शनिवार को किया गया. हाई स्कूल अररिया परिसर में आयोजित मेला […]
नियोजन मेला युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने का बेहतरीन जरिया
अररिया : जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए जिला नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन शनिवार को किया गया. हाई स्कूल अररिया परिसर में आयोजित मेला का उद्घाटन डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने किया.
मौके को संबोधित करते हुए डीपीओ ने कहा कि गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के असीमित अवसर मौजूद हैं. निजी कंपनी योग्य छात्रों को उचित मेहनताना के साथ बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया करा रहे हैं.
ऐसे में रोजगार मेला स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर मुहैया कराने में बेहद कारगर साबित हो रहा है. मौके को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने रोजगार मेला में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शामिल होकर इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. मेला परिसर में दस कंपनियों के द्वारा 15 काउंटर लगाये गये थे.
रोजगार मेला में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये कुल एक हजार दस छात्रों ने भाग लिया. रोजगार प्रदाता कंपनियों द्वारा लगाये गये काउंटर पर कुल 1582 अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें 457 अभ्यर्थियों का तत्काल चयन कर लिया गया. इसके अलावा 59 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया. मौके पर जिला कौशल प्रबंधक मुश्ताक अहमद, एसआइ पारितोष कुमार दास, जिला नियोजन कार्यालय के लिपिक शंभु प्रसाद गुप्ता, पिंकी कुमारी व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement