21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां अपने बच्चों को सीने से लगा कर पालें, करायें स्तनपान

कार्यशाला में दी गयी कंगारू मदर केयर विधि की जानकारी अररिया : नवजात बच्चों को पालने के लिए मदर केयर विधि को लोकप्रिय बनाने के लिए सोमवार को आयोजित कार्यशाला में विशेष रूप से कमजोर पैदा होने वाले बच्चों को सीने से लगा कर पालना जरूरी करार दिया गया. डीआरडीए सभा भवन में हुए कार्यशाला […]

कार्यशाला में दी गयी कंगारू मदर केयर विधि की जानकारी

अररिया : नवजात बच्चों को पालने के लिए मदर केयर विधि को लोकप्रिय बनाने के लिए सोमवार को आयोजित कार्यशाला में विशेष रूप से कमजोर पैदा होने वाले बच्चों को सीने से लगा कर पालना जरूरी करार दिया गया. डीआरडीए सभा भवन में हुए कार्यशाला का आयोजन जिला स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.
कार्यशाला में दी गयी जानकारी के बाबत डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि बच्चों के लालन पालन में कंगारू मदर केयर विधि का इस्तेमाल कर शिशु मृत्यु दर को काफी कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि देश में प्रत्येक एक हजार बच्चों में औसतन 41 शिशुओं की मृत्यु हो जाती है. मृत्यु के तीन प्रमुख कारणों में समय से पहले जन्म, नवजात का वजन दो किलो से कम होना व स्तनपान में लापरवाही है. ऐसे बच्चों को स्वस्थ्य रखने व उनके संतुलित शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक है कि ऐसे बच्चों को उनकी मां उसी तरह पालें जिस प्रकार कंगारू अपने सीने से चिमटा कर अपने नवजात को पालती है.
बताया गया कि कमजोर बच्चों के लिए जरूरी है कि मां कम से कम आठ माह तक उसे अधिकांश समय अपने सीने से लगा कर रखें. ऐसा करने से मां के शरीर की गरमी बच्चे को मिलती रहती है. बदन की इस प्राकृतिक गरमी से बच्चे का स्वास्थ्य तेजी से सुधरने लगता है. ये तो बहुत ही जरूरी है कि मां बच्चे को अपना दूध पिलाये.
डीपीएम ने कहा कि कमजोर या समय से पहले पैदा होने वाले बच्चों को स्वास्थ्य करने के लिए बदन पर तेल की मालिश करना या फिर धूप में रखना उचित नहीं हैं. इसके बजाये मां के बदन की गरमी बच्चे को लगातार मिलती रहनी चाहिए. ार्यशाला में आइसीडीएस के डीपीओ धीरेंद्र मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा जेएन माथुर के अलावा सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षकों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें