19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां गंभीर रूप से झुलसीं, भरती

अपने नाना के घर आया था मासूम अमरजीत वज्रपात से अररिया व पूिर्णया में तीन मरे आंधी में घर गिरने से वृद्ध महिला की मौत अररिया/पूर्णिया : शनिवार की देर रात आयी तेज आंधी व बारिश के दौरान प्रखंड के मिर्जापुर पश्चिम टोला वार्ड सात में आम का एक विशाल पेड़ टीन के घर पर […]

अपने नाना के घर आया था मासूम अमरजीत

वज्रपात से अररिया व पूिर्णया में तीन मरे
आंधी में घर गिरने से वृद्ध महिला की मौत
अररिया/पूर्णिया : शनिवार की देर रात आयी तेज आंधी व बारिश के दौरान प्रखंड के मिर्जापुर पश्चिम टोला वार्ड सात में आम का एक विशाल पेड़ टीन के घर पर गिर गया. इससे घर में घर में सो रही 65 वर्षीय एक महिला की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मृतका के पति व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका का नाम देवकी देवी पति सत्यनारायण साह है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल सत्यनारायण साह (80) पिता स्वर्गीय लखीचंद साह व उनके पुत्र रमेश कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गये. शनिवार की देर रात लगभग एक बजे अचानक तेज बारिश के साथ आयी आंधी के समय तीनों एक ही कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. गांव में ही घायल पिता पुत्र का इलाज करवाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते
वज्रपात से अररिया…
ही सिमराहा थाना के अनि दिनेश प्रसाद यादव सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच कर घर में घर के नीचे दबे देवकी देवी के शव को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. घटना के बाद रविवार की सुबह मुखिया प्रतिनिधि सरवर आलम, सरपंच प्रतिनिधि दयानंद राम, पैक्स अध्यक्ष उमेश मेहता, पूर्व अध्यक्ष अबुल हसन, जावेद आलम, पवन यादव, दिलीप ऋषिदेव, तस्लीमउद्दीन, इंद्रानंद साह, राजेश्वर यादव, रविंद्र रजक, जनक लाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर मृतका के घायल पति व पुत्र सहित परिजनों को सांत्वना दी.
क्या कहते हैं सीओ :
सीओ विष्णुदेव सिंह ने बताया कि सिमराहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. उसके पीड़ित परिजन को आपदा कोष से चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा. इसके लिये वे वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ गिरने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मृतका के घर निर्माण के लिए उनके आश्रितों को तत्काल 4100 रुपये सरकार के निर्देश पर प्रदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें