सफलता. गुप्त सूचना पर कार्रवाई, दो मोबाइल व एक स्कूटर भी जब्त
Advertisement
शराब के साथ युवक गिरफ्तार
सफलता. गुप्त सूचना पर कार्रवाई, दो मोबाइल व एक स्कूटर भी जब्त नगर थाना पुलिस को शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में रविवार को सफलता मिली. गुप्त सूचना पर एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू व टाइगर मोबाइल जवान मो खालिक ने यह कार्रवाई की. अररिया : रविवार को गुप्त सूचना पर नगर थाना […]
नगर थाना पुलिस को शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में रविवार को सफलता मिली. गुप्त सूचना पर एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू व टाइगर मोबाइल जवान मो खालिक ने यह कार्रवाई की.
अररिया : रविवार को गुप्त सूचना पर नगर थाना पुलिस ने सात लीटर अंगरेजी शराब के साथ एक युवक को पकड़ा. पकड़े गये युवक की पहचान पैकटोला निवासी वकील अहमद पिता मो यासीन के रूप में की गयी. वह जीरो माइल अररिया में मोटरसाइकिल का गैरेज चलाता है. जानकारी अनुसार एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू व टाइगर मोबाइल जवान मो खालिक को किसी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति स्कूटर संख्या बीआर 24 बी 4018 से शराब लेकर मिर्जाभाग की ओर जा रहा है.
सूचना के आलोक में सीके टुडू व टाइगर मोबाइल जवान सादे लिवास में मिर्जाभाग की ओर चल पड़े. इसी क्रम में एक पान दुकान पर एक स्कूटर सवार पान खाने के बहाने रुका. संदेह के आधार पर जब स्कूटर की जांच की गयी तो शराब बरामद हो गया. मौके से स्कूटर चालक को पुलिस ने कब्जे में लिया. नगर थाना में जब स्कूटर की जांच की गयी तो रॉयल स्टेग का 375 एमएल का 10, 750 एमएल का तीन, 180 एमएल का एक व पेपर बैग में दो अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद की गयी. मौके पर शराब के अवैध कारोबारी का दो मोबाइल व शराब लाने के लिए उपयोग किया गया स्कूटर जब्त किया गया.
कहते हैं एसपी: एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गये युवक के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वकील अहमद ने बताया कि बरामद शराब किशनगंज बस पड़ाव के समीप से एक व्यक्ति से लेकर आया था. जिसे मिर्जाभाग निवासी मो गुड्डू को देना था. मोबाइल नंबर को खंगाला जा रहा है. इस कारोबार में शामिल लोगों को भी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement