30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के शौकीन गला तर करने जाते हैं नेपाल

उत्पाद विभाग हर दिन चला रहा है जांच अभियान जनवरी से अप्रैल तक 223 हुए गिरफ्तार अररिया : मद्य निषेध कानून के लागू होने के बाद एक वर्ष बीत गये. शराब पीने के शौकीन अब भी नेपाल की राह पकड़ने से परहेज नहीं कर रहे हैं. उत्पाद विभाग की सख्ती व पुलिस, एसएसबी की सख्त […]

उत्पाद विभाग हर दिन चला रहा है जांच अभियान

जनवरी से अप्रैल तक 223 हुए गिरफ्तार
अररिया : मद्य निषेध कानून के लागू होने के बाद एक वर्ष बीत गये. शराब पीने के शौकीन अब भी नेपाल की राह पकड़ने से परहेज नहीं कर रहे हैं. उत्पाद विभाग की सख्ती व पुलिस, एसएसबी की सख्त निगहवानी के बावजूद नेपाल के विभिन्न होटलों में शराब पीकर आने वाले रोज व रोज कानून के दायरे में पकड़े भी जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कानून का खौफ इन शराब के शौकीनों पर नहीं पड़ रहा है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो सिर्फ उत्पाद विभाग ने जनवरी से मई महीने के सात तारीख तक 223 लोगों को शराब के साथ व शराब पीकर नेपाल से आते दबोचा. अभियोग दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मद्य निषेध कानून लागू होने के बाद से अब तक 977 लोगों को शराब का अवैध कारोबार करने, चुलाई शराब बनाने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला गया है. इतने के बावजूद न तो शराब के अवैध तस्करी पर और न ही शराब पीकर मदमस्त होने वालों में कानून का भय समाया है. जानकार बताते हैं कि इसकी वजह यह है कि अब तक शराब के अवैध कारोबारियों शराब पीने वालों, चुलाई शराब के कारोबारियों को न्यायालय से सजा नहीं मिल पायी है.
जेल और फिर कुछ दिनों बाद बेल मिलने के बाद शायद इत्मीनान हो कर फिर वहीं गुनाह करने लगते हैं, जिसके लिए सख्त कानून लागू है. कहते हैं कि इसी वजह से शराब पीने वाले बेखौफ होकर नेपाल जाकर शराब पीकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम नेपाल सीमा से सटे इलाके में ब्रेथ एनलाइजर जांच अभियान चला कर शराब पीने के आरोप में लगातार गिरफ्तार करती रही है.
जारी रहेगा छापेमारी व जांच अभियान
विभागीय छापेमारी व जांच अभियान लगातार चला रही है. गिरफ्तारी भी हो रही है. आज न कल दोषियों को निर्धारित सजा भी भोगनी पड़ेगी. शराब पीने के शौकीन अब भी गला तर करने सीमा पार जा ही रहे हैं. उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है.
लाला अजय कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें