10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में व्यवसायी के घर डकैती

अपराधियों ने 85 हजार नकद, छह भर सोना के जेवरात, बंदूक की 10 गोली व तीन सेट मोबाइल सहित अन्य सामान लूटा तीन बाइक पर सवार हो कर आये थे पांच सशस्त्र अपराधी गृहस्वामी सहित घर के अन्य लोगों को बंधक बना कर दिया घटना को अंजाम घटनास्थल पर डीएसपी,थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे […]

अपराधियों ने 85 हजार नकद, छह भर सोना के जेवरात, बंदूक की 10 गोली व तीन सेट मोबाइल सहित अन्य सामान लूटा

तीन बाइक पर सवार हो कर आये थे पांच सशस्त्र अपराधी
गृहस्वामी सहित घर के अन्य लोगों को बंधक बना कर दिया घटना को अंजाम
घटनास्थल पर डीएसपी,थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर, ली जानकारी
शहर के वार्ड संख्या 19 गोढियारे चौक पर हुई घटना
फारबिसगंज : शहर के गोढ़ियारे चौक वार्ड संख्या 19 निवासी व्यवसायी किशोर सिंह पिता स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के घर बुधवार की शाम अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी के मुताबिक अपराधियों ने लगभग 85 हजार रुपये नकद एवं घर में मिलने आये एक व्यक्ति से लगभग 11 हजार नकद, छह भर सोना के जेवर जेवरात, बंदूक की 10 गोली एवं तीन सेट कीमती मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया. घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग पांच बजे तीन बाइक पर सवार पांच अपराधी आये. सभी अपराधी हथियार से लैस थे.
अंदर आये एक अपराधी ने आते ही कहा कि आपका डाक्यूमेंट आया है. इतना कहते ही सभी अपराधी ने रिवाल्वर तान दिया और गोदरेज अलमीरा की चाभी की मांग करने लगे. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि सभी अपराधी रिवाल्वर की नोक पर मुझे, मेरी पत्नी सरोज सिंह को किचन, घर में काम करने वाली एक महिला को तथा घर के अंदर मौजूद पड़ोस के ही डीलर महेंद्र साह को एक कमरा में ले जाकर बंद कर दिया. पीड़ित ने बताया कि अपराधी इस क्रम में घर के लाइसेंसी
बंदूक की भी खोज करने लगे तथा गोदरेज की चाभी देने में लेट करने पर गृहिणी सरोज सिंह के साथ मारपीट भी की. पीड़ित ने बताया कि सभी अपराधी लगभग 30 से 35 वर्ष उम्र के थे.
सभी ने गोली मारने की धमकी देते हुए बंदूक की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने लगभग 15 मिनट तक डकैती की घटना को अंजाम दिया व सभी को धमकाते हुए चले गये. गृहस्वामी ने बताया कि डकैतों का उन्होंने कोई प्रतिरोध नहीं किया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अजित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि राकेश कुमार, महानंद सोरेन, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित गृहस्वामी से घटना की जानकारी लेते हुए मामले के अनुसंधान में जुट गये हैं.
पीड़ित के घर शुभचिंतकों का लगा तांता: व्यवसायी किशोर सिंह के घर बुधवार कि शाम हुई डकैती की घटना की जानकारी मिलते ही उनके शुभचिंतकों का तांता उनके आवास पर लग गया. पीड़ित के घर मंटू सिंह, कपिल सिंह, आजात शत्रु अग्रावाल, अशोक फूलसरिया, कन्हैया गुप्ता, दिनेश केसरी, रजत सिंह, पारस गुप्ता, राकेश पूरवे सहित अन्य लोगों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें