23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि : सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर किया प्रहार, कहा बिहार में नीतीश एवं लालू की चल रही है दो अलग-अलग सरकार तीन तलाक समाज की है कुरीति, महिलाओं के मान सम्मान से जुड़ा है तीन तलाक का मुद्दा फारबिसगंज : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. बिहार में हो रही […]

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार पर किया प्रहार, कहा बिहार में नीतीश एवं लालू की चल रही है दो अलग-अलग सरकार

तीन तलाक समाज की है कुरीति, महिलाओं के मान सम्मान से जुड़ा है तीन तलाक का मुद्दा
फारबिसगंज : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने में बिहार सरकार विफल साबित हो रही है. ऐसा केवल इसलिए कि बिहार में अभी नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव की दो अलग-अलग सरकार चल रही है. उपरोक्त बातें सोमवार को फारबिसगंज में पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता शंभु साह के आवास पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही.
श्री मोदी किशनगंज में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के क्रम में फारबिसगंज में रुके थे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आपराधिक घटनाएं काफी हो रही हैं. गत दिनों मोटर पार्ट्स व्यवसायी कृष्णमोहन साह की हुई हत्या मामले में कहा कि हत्या के तीन दिनों बाद हत्यारा गिरफ्तार होता है, जबकि हत्यारा भी इसी क्षेत्र का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि वे एसपी से बात कर कहा है कि हत्यारे को रिमांड पर लेकर पूछताछ करें कि कहीं इस हत्या के पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. स्पीडी ट्रायल चला कर हत्यारे को सजा दिलायी जानी चाहिए. श्री मोदी ने कहा कि वे भी शराबबंदी के पक्षधर हैं.
लेकिन सरकार इसे सख्ती से लागू करने में फेल हो गयी है. आस पास के राज्यों से अवैध रूप से शराब आ रहा है और होम डेलिवरी की जा रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अनेकों जगह तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है, जहां सरकार के इशारे पर पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है. कहा ताजिया जुलूस हिंदू मुहल्ले के रास्ते से एवं रामनवमी का जुलूस मुस्लिम मुहल्ले के रास्ते से निकले इसमें किसी का रास्ता रोकना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने सभी धर्म समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की. छोटी-छोटी बातों पर जिस पर तनाव हो उससे परहेज करना चाहिए.
फारबिसगंज में गत दिनों हुई घटना में पुलिसिया कार्रवाई एवं दर्ज तीन-तीन प्राथमिकी में निर्दोष लोगों के नाम को वोटर लिस्ट देख कर फंसाने की बात कहते हुए श्री मोदी ने कहा कि निर्दोष बेगुनाह लोगों का नाम हटावे. वीडियो फुटेज के आधार पर जो दोषी है उस पर पुलिस कार्रवाई करे. निर्दोष को बेवजह फंसाया गया तो भाजपा आंदोलन करेगा. इस मौके पर श्री मोदी के साथ विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, पूर्णिया विधायक विजय खेमका,
सिकटी विधायक विजय मंडल, पूर्व सांसद प्रदीप सिंह, पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव, पूर्व विधायक परमानंद यादव, जनार्दन प्रसाद यादव, आनंदी प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्व जिप उपाध्यक्ष शंभु साह, जिला उपाध्यक्ष वीणा देवी, नगर अध्यक्ष धीरज पासवान, मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय, उमेश मेहता, दिलीप सरदार, प्रताप नारायण मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
तीन तलाक पर बोले सुमो
सुशील मोदी ने कहा कि महिलाओं के मान सम्मान के नाम पर आवाज़ उठाने वाली देश की सभी राजनीतिक पार्टियां आज तीन तलाक के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुई हैं. मगर पीएम मोदी के निर्देश पर भाजपा हर जिले में गरीब, पसमांदा मुसलिमों का सम्मेलन जल्द ही तीन तलाक के मुद्दों को ले कर करने जा रही है.
श्री मोदी ने साफ तौर पर ये कहा कि तीन तलाक का मुद्दा धर्म से नहीं बल्कि मुसलिम महिलाओं के मान सम्मान से जुड़ा है. मुसलिम समाज के प्रगतिशील लोगों को समाज की इस कुरीतियों को रोकने के लिए आवाज उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में भी लोगों ने सती प्रथा के खिलाफ आवाज उठायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें