कहा, नहीं रहे बैक लॉग
Advertisement
खाद्यान्न उठाव को करें नियमित : डीएम
कहा, नहीं रहे बैक लॉग नगर निकाय चुनाव को लेकर बरतें मुस्तैदी अररिया : सोमवार को हुई साप्ताहिक बैठक में डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ खाद्यान्न सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि डीएम हिमांशु शर्मा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व एसएफसी […]
नगर निकाय चुनाव को लेकर बरतें मुस्तैदी
अररिया : सोमवार को हुई साप्ताहिक बैठक में डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ खाद्यान्न सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि डीएम हिमांशु शर्मा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व एसएफसी के जिला प्रबंधक को खद्यान्न उठाव व वितरण को लेकर गंभीर होने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी गंभीरता बरतने का निर्देश भी दिया.
बताया गया कि डीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में बैक लॉग की समस्या नहीं पैदा होनी चाहिए. अधिकारी हर माह नियमित रूप से अनाज का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें. बैठक में जानकारी दी गयी थी कि फिलहाल मार्च माह का 69 प्रतिशत अनाज का ही उठाव हो पाया है. बताया जाता है कि डीएम ने अनाज वितरण में हो रहे कुछ विलंब की मिलनी वाली शिकायतों पर भी नाराजगी जतायी.
दूसरी तरफ डीएम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी से एमएसडीपी के तहत स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण, छात्रवृति वितरण व स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की जानकारी ली. इसी क्रम में उन्होंने छात्रवृति के घोटाले बाजों से राशिवसूली में सख्ती का निर्देश भी दिया. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित साइकिल व पोशाक योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी से जिले में चल रहे पशु गणना का प्रगति की जानकारी ली. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आोक कुमार मंडल व शिक्षा विभाग के डीपीओ गोपीकांत मिश्रा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement