रामनवमी को ले नगर थाना में शांति समिति की बैठक
Advertisement
भाइचारा के साथ मनायें रामनवमी : एसडीओ
रामनवमी को ले नगर थाना में शांति समिति की बैठक अररिया : रामनवमी को लेकर गुरुवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संजय कुमार ने किया. इस क्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों, पंचायत प्रतिनिधियों, नगर पार्षदों को शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने में सहयोग के लिए बधाई […]
अररिया : रामनवमी को लेकर गुरुवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संजय कुमार ने किया. इस क्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों, पंचायत प्रतिनिधियों, नगर पार्षदों को शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने में सहयोग के लिए बधाई . उपस्थित लोगों से आह्वान किया गया कि रामनवमी भी उल्लासपूर्ण वातावरण में मनायें. जुलूस निकालने के दौरान इस पर नजर रखी जाये कि कोई अराजक तत्व उपद्रव न कर बैठे. मौके पर पुलिस चौकस तो रहेगी. लेकिन पर्व-त्योहार तभी शांतिपूर्ण संपन्न हो सकता है. जब समाज के लोग सजग रहेंगे प्रशासन को सहयोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की आशंका हो तो त्वरित तौर पर थानाध्यक्ष को फोन करें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष संजय राणा, भाजपा विधायक सिकटी के प्रतिनिधि राजा मिश्रा, अखिलेश पासवान, रेशम लाल पासवान, संजय अकेला, शशि भूषण झा, विजय जैन, संजीव यादव, पूर्व सरपंच महबूब, मो इलियास, मो अफरोज आलम, मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम, प्रकाश झा, प्रताप विश्वास, नप कमाले हक, जुबैर आलम, गुफरान आलम, लड्डू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement