21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचएच राशन कार्ड सत्यापन की रफ्तार को चाहिए गति

अब तक चिह्नित हुए हैं लगभग दो हजार अपात्र परिवार छह लाख से अधिक है राशन कार्ड धारकों की संख्या अररिया : जिले में पीएचएच राशन कार्डों के सत्यापन व सुनवाई का काम तो चल रहा है. पर हालात बता रहे हैं कि सत्यापन की रफ्तार को गति देने की जरूरत है. रिपोर्ट व दावा […]

अब तक चिह्नित हुए हैं लगभग दो हजार अपात्र परिवार

छह लाख से अधिक है राशन कार्ड धारकों की संख्या
अररिया : जिले में पीएचएच राशन कार्डों के सत्यापन व सुनवाई का काम तो चल रहा है. पर हालात बता रहे हैं कि सत्यापन की रफ्तार को गति देने की जरूरत है. रिपोर्ट व दावा आपत्ति की सुनवाई के बाद अब तक केवल दो हजार के करीब ही परिवारों को अपात्र पाया गया है, जबकि जिले में कार्ड धारकों की संख्या छह लाख से काफी अधिक है.
अनुमंडल व आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अपात्र लाभुकों की पहचान के लिए एसइसीसी के आंकड़ों के सत्यापन का काम प्रखंड वार चल रहा है. बताया गया कि प्रखंड स्तर से भेजे गये अपात्र परिवारों की सूची के आधार पर अनुमंडल कार्यालय द्वारा संबंधित लाभुक परिवार को नोटिस भेज कर सुनवाई की जाती है.
सुनवाई के बाद ही सूची से नाम हटाने की अनुशंसा की जाती है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों अनुमंडलों में कुल मिला कर अंत्योदय योजना के 101 कार्ड धारकों सहित कुल 17 हजार 395 परिवारों की रिपोर्ट भेजी गयी थी. छानबीन के बाद कुल 10 हजार 201 लाभुक परिवार को नोटिस भेज कर सुनवाई की गयी. सुनवाई के बाद अब तक एक हजार 784 परिवारों को अपात्र घोषित कर राशन कार्ड रद्द करने का प्रतिवेदन जिले को भेजा जा चुका है. पर फारबिसगंज प्रखंड व जोगबनी नगर के अपात्र कार्ड धारकों की संख्या दर्ज नहीं हैं. बताया गया कि अनुशंसा के आधार पर 10 हजार 947 लाभुक राशन से वंचित हो जायेंगे. पर देखा जाये तो ये संख्या जिले में मौजूदा लाभुकों की संख्या की तुलना में काफी कम है.
उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जिले के नौ प्रखंडों व तीन शहरी क्षेत्र में एसइसीसी के लाभुक परिवारों की संख्या छह लाख 33 हजार 525 व सदस्यों की संख्या 31 लाख 56 हजार 123 है.
प्रखंड कार्ड धारक परिवार
अररिया 88843
रानीगंज 91072
पलासी 55854
जोकीहाट 82409
सिकटी 31943
कुर्साकांटा 30399
फारबिसगंज 90477
नरपतगंज 70922
भरगामा 47398
अरिरया शहर 25395
फारबिसगंज शहर 10577
जोगबनी शहर 4240
कुल 6,33,525

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें