सिमराहा(अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास एबीसी नहर पर सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार दोपहर को बंधन बैंक कर्मी से हथियार का भय दिखा कर साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित बंधन बैंक सिमराहा के कर्मी विक्की कुमार ग्रामीण क्षेत्र से राशि की वसूली कर राशि को बैंक में जमा करने के लिए बंधन बैंक के सिमराहा शाखा जा रहे थे. इसी दौरान मानिकपुर एबीसी नहर के पास विपरीत दिशा से दो बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने पहले हथियार का भय दिखा कर बैंक कर्मी को रोका.
इसके बाद हथियार के बट से प्रहार करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए कहा कि कर्मी के पास जितना नकद है वे उन्हें दे दें. चारों अपराधी नकाबपोश थे. उन्होंने बैंक कर्मी की कनपट्टी पर पिस्तौल भी सटा दी. बैंक कर्मी से नकद की लूट करने के बाद सभी अपराधी बाइक से मानिकपुर की तरफ ही भाग निकले.
घटना की सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना को भी दी गयी है. इधर बंधन बैंक कर्मी विक्की कुमार ने बताया कि वे बंधन बैंक के एजेंट हैं व आसपास के गांव से रुपये कलेक्शन कर ठिलामोहन होकर सिमराहा लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में नहर के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनके पास मौजूद वसूली की राशि को लूट ली. इसके बाद वे भाग गये.

