विवाद. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने सुरक्षा के लिए दिया आवेदन
Advertisement
निर्माण कंपनी के अधिकारियों से उलझा सांसद का बॉडीगार्ड
विवाद. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने सुरक्षा के लिए दिया आवेदन अंगरक्षक पर होगी विभागीय कार्रवाई: एसपी अररिया : पुल निर्माण कार्य कर रहे एनएनबीसीकेपीवायजेभी के संवेदक व प्रोजेक्ट हेड से सांसद मो तसलीमउद्दीन के अंगरक्षक शनिवार शाम उलझ गये. सूचना पर नगर थाना पुलिस अंगरक्षक को थाना पर लाया. प्रोजेक्ट हेड ने निर्माण कार्य […]
अंगरक्षक पर होगी विभागीय कार्रवाई: एसपी
अररिया : पुल निर्माण कार्य कर रहे एनएनबीसीकेपीवायजेभी के संवेदक व प्रोजेक्ट हेड से सांसद मो तसलीमउद्दीन के अंगरक्षक शनिवार शाम उलझ गये. सूचना पर नगर थाना पुलिस अंगरक्षक को थाना पर लाया. प्रोजेक्ट हेड ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिहाज से सुरक्षा देने को ले नगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. मिली जानकारी अनुसार शनिवार की शाम शहर के सटे पनार नदी के त्रिसुलिया घाट पर लगभग 15 करोड़ की राशि से किये जा रहे पुल निर्माण कार्य का मुआयना करने संवेदक प्रकाश कुमार यादव व कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ज्ञानेंद्र कुमार आये थे. वे अपने कर्मियों से बातचीत कर रहे थे.
इसी बीच सांसद का अंगरक्षक पुलिस जवान ललन कुमार मिश्रा वहां पहुंचा. बातचीत के दौरान संवेदक प्रोजेक्ट हेड से अंगरक्षक उलझ गया. इसकी सूचना किसी ने नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी को दी. नगर थानाध्यक्ष ने सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर अंगरक्षक को कब्जे में लिया. उसे थाना लाया गया. पुलिस जवान से पुलिस अधीक्षक ने पूछताछ किया. फिर उसे देर रात छोड़ दिया गया. इधर निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ज्ञानेंद्र कुमार ने नगर थानाध्यक्ष के नाम एक आवेदन दिया. जिसमें कहा गया है कि अंगरक्षक पहले भी कार्यस्थल पर हंगामा करते कार्य बाधित करने का प्रयास किया है. समय पर कार्य पूरा कर सके. इसको ले कार्यस्थल पर सुरक्षा दिया जाय. जानकारी तो यह भी है कि मामले की गंभीरता को ले नगर थानाध्यक्ष ने आवेदन के आलोक में अपना प्रतिवेदन एसडीपीओ केडी सिंह को दिया है.
दिल्ली आने के समय सांसद ने अपने अंगरक्षक से इतना कहा था कि निर्माण स्थल के समीप घर है. लोगों की शिकायत बेशुमार है कि घटिया निर्माण हो रहा है. निगहबानी करना. बकझक क्यों हुआ यह तो अररिया जाने के बाद पता चल पायेगा.
पोलो झा, सांसद के आप्त सचिव
सांसद का अंगरक्षक निर्माण स्थल पर गया था. संवेदक से बकझक किया था. पुलिस उसे लेकर थाना लायी. पूछताछ के बाद उसे मुक्त किया गया. निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने सुरक्षा को लेकर आवेदन दिया है. अंगरक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. निर्माण कंपनी के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
सुधीर कुमार पोरिका, पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement