17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर शिक्षा दें, भविष्य बनायें उज्जवल

प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का एक दिवसीय जिला सम्मेलन आयोजित सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को प्रस्वीकृति कर लेने का निर्देश अररिया : प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का जिलास्तरीय सम्मेलन रविवार को टॉउन हॉल अररिया में आयोजित किया गया. सम्मेलन में जिले के लगभग 300 से ज्यादे प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व निदेशक शामिल हुए. सम्मेलन में मुख्य […]

प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का एक दिवसीय जिला सम्मेलन आयोजित

सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को प्रस्वीकृति कर लेने का निर्देश
अररिया : प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन का जिलास्तरीय सम्मेलन रविवार को टॉउन हॉल अररिया में आयोजित किया गया. सम्मेलन में जिले के लगभग 300 से ज्यादे प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य व निदेशक शामिल हुए. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डीइओ फैयाजुर्रहमान व डीपीओ स्थापना मनोज कुमार के अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में बिहार पब्लिक स्कूल वंड चिल्डेन वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमेन डॉ डीके सिंह, वाइस चेयरमेन डॉ एसएम सोहेल, महासिचव प्रो आरएस शर्मा व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि सहित प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता व महासचिव एमएएम मुजीब ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि डीइओ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालय भी शिक्षा विभाग का एक अंग है. शिक्षा अधिकार कानून का पालन करना सरकारी विद्यालयों का जैसा दायित्व है. वैसा ही दायित्व प्राइवेट विद्यालयों का भी है. उन्होंने सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को प्रस्वीकृति कर लेने का निर्देश दिया. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ है. उन्होंने प्राइवेट स्कूल संचालकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने तथा उनका उज्वल भविष्य निर्माण के प्रतिबद्ध रहने की बात कही है.प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने कहा कि आज की दौर में प्राइवेट स्कूल सरकारी स्कूलों की तुलना में पठन-पाठन के मामले में बेहतर है. सम्मेलन को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. जिलाध्यक्ष ने सम्मेलन में पहुंचे अतिथियों को सम्मानित किया. जिला महासचिव एमएएम मुजीब ने भी सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल प्रसाद दास, अनिल कुमार भगत, सुरेंद्र साह, नीतेश झा सहित अन्य ने काफी सराहनीय सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें