नप का बजट . शहरी गरीबों को िमली 48.32 प्रतिशत की भागीदारी
Advertisement
90 करोड़ से होगा नप का विकास
नप का बजट . शहरी गरीबों को िमली 48.32 प्रतिशत की भागीदारी नगर परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 का 89 करोड़ 73 लाख पांच हजार 615 रुपये के बजट पर सहमति बनी. बोर्ड की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अफसाना परवीन ने की. अररिया : अररिया नगर परिषद के वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए लाये […]
नगर परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 का 89 करोड़ 73 लाख पांच हजार 615 रुपये के बजट पर सहमति बनी. बोर्ड की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अफसाना परवीन ने की.
अररिया : अररिया नगर परिषद के वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए लाये गये 89 करोड़ 73 लाख पांच हजार 615 रुपये के बजट पर विचार करने व नप बोर्ड से सहमति प्राप्त करने को ले नप कार्यालय परिसर में नप बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. मुख्य पार्षद अफसाना परवीन की अनुपस्थिति में नप बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद गौतम साह द्वारा किया गया. बजट में खास बात यह है कि बजट में नप द्वारा प्राप्त आय या आवंटन को मिलाकर कुल 78 करोड़ छह लाख 58 हजार 500 रुपये व्यय को अलग-अगल योजना मद में उपबंध किया गया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में 11 करोड़ 66 लाख 47 हजार 115 रुपये अधिशेष बताया गया है.
बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अनुसार उपलब्ध संसाधनों को 25 प्रतिशत शहरी गरीबों के बुनियादी सुविधाओं पहुंचाना है. इस बजट में इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए गरीबों की आवश्यकताओं के लिए 43.45 करोड़ रुपये जो कि उपलब्ध संसाधनों को 48.32 प्रतिशत है को उक्त मद में उपबंध किया गया है. अत: इस बार का बजट शहरी गरीबों के हितों का बजट है जिसमें उनके बुनियादी सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. इसलिए इस बार के बजट को शहरी गरीबों का बजट कहना गलत नहीं होगा.
सात मार्च को होगा अंतिम निर्णय
नप द्वारा पेश किये गये बजट में एक बात तो खास रही कि इस बार के बजट में शहरी गरीबों को बुनियादी सुविधा मुहैय्या कराने के प्रति नगर प्रशासन बिहार नगर पालिका अधिनयम 2007 के तर्ज पर काम करती दिख रही है. नप बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किये गये बजट में शहरी गरीबों के लिए लगभग कुल बजट का लगभग 48.32 प्रतिशत अंश देना का निर्णय लिया गया है. जिससे उन क्षेत्रों का समुचित विकास किया जा सके. देखना लाजिमी होगा कि नप बोर्ड में रखे गये इस बजट को सात मार्च को बोर्ड के सदस्य किस प्रकार से पारित करते हैं.
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार की बजट राशि कम : वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट भले ही 89 करोड़ 73 लाख पांच हजार 615 रुपये का बनाया गया है लेकिन यह बजट वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में आधे से भी कम है. पिछले वित्तीय वर्ष का बजट आकार 180 करोड़ रुपये का था.
कौन-कौन थे उपस्थित: बैठक में अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने की. कार्यवाही का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने किया. इसके बलावा नगर पार्षद रितेश कुमार राय, शीतल मंडल, परमानंद मंडल, कमाले हक, अनुराधा देवी, पारस भगत, पूनम देवी, किरण देवी, नारायण पासवान, तैतर पासवान, अरुण साह, शशिभूषण झा, गया प्रसाद के अलावा कार्यालय सहायक भवेश कुमार सिन्हा आदि नप कर्मी थे.
खास मद बजट का आकार
आवास योजना 30 करोड़
शौचालय मद 04 करोड़
लाइटिंग मद 02 करोड़
सड़क व नाला 18 करोड़
पेयजल मद 07 करोड़
सफाई मद 02 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement