7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार कार्ड जमा नहीं किया तो बंद होगा राशन

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा, छह लाख 33 हजार 525 कार्डधारकों का हो चुका है सत्यापन आधार कार्ड जमा नहीं किया तो मार्च महीने से लाभुकों को नहीं िमलेगा सरकारी अनाज अररिया : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों के लिए जरूरी है कि वे अपने परिवार के सभी लाभुक सदस्यों का आधार कार्ड संबंधित […]

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा, छह लाख 33 हजार 525 कार्डधारकों का हो चुका है सत्यापन

आधार कार्ड जमा नहीं किया तो मार्च महीने से लाभुकों को नहीं िमलेगा सरकारी अनाज
अररिया : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों के लिए जरूरी है कि वे अपने परिवार के सभी लाभुक सदस्यों का आधार कार्ड संबंधित अधिकारी के पास जमा करें. ऐसा नहीं हुआ तो मार्च के महीने से उन्हें सरकारी अनाज के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है.
ऐसी जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि एसइसीसी के छह लाख 33 हजार 525 कार्ड धारकों के सत्यापन का काम पूरा हो चुका है.
सत्यापन के क्रम में न केवल लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया गया. बल्कि इसी क्रम में बैंक खाता व आधार कार्ड विवरण भी लिया गया था.
सत्यापन के बाद सभी आंकड़े लाभुक वार कंप्यूटर में डाले जा रहे हैं. कार्ड धारकों में से अधिकांश का आधार कार्ड तो उपलब्ध हो चुका है. पर कार्ड धारक के परिवार में शामिल अन्य लाभुक सदस्यों में से बहुत सारे लाभुकों का आधार कार्ड अब तक अनुपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि कमोबश 50 प्रतिशत आधार अब तक जमा नहीं किये गये हैं. उन्होंने कहा कि फरवरी माह में ही सभी का आधार कार्ड जमा किया जाना जरूरी है. लाभुकों को चाहिए कि वे अपने परिवार के लाभुक सदस्यों का आधार कार्ड की कॉपी संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास जमा करें. वरना मार्च के बाद से अनाज की आपूर्ति बंद हो जायेगी.
जानकारों का कहना है कि लाभुकों का आधार कार्ड जमा करने में प्रखंड आपूर्ति स्तर से बरती जानी वाली कोताही से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. समझा जाता है कि एमओ रुचि नहीं ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें