दबंगई . इलाज करा लौट रही युवती को युवक ने जबरन रोका
Advertisement
शादी से इनकार पर चाकू घोंपा
दबंगई . इलाज करा लौट रही युवती को युवक ने जबरन रोका घायल युवती कटिहार रेफर सिमराहा थाना क्षेत्र की घटना, घटना को अंजाम देकर युवक हुआ फरार अररिया आरएस : सिमराहा थाना क्षेत्र के सिमराहा कॉलोनी के समीप गुरुवार की देर डॉक्टर को दिखा कर वापस घर लौट रही एक युवती को किसी अज्ञात […]
घायल युवती कटिहार रेफर
सिमराहा थाना क्षेत्र की घटना, घटना को अंजाम देकर युवक हुआ फरार
अररिया आरएस : सिमराहा थाना क्षेत्र के सिमराहा कॉलोनी के समीप गुरुवार की देर डॉक्टर को दिखा कर वापस घर लौट रही एक युवती को किसी अज्ञात युवक न चाकू के प्रहार से गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. युवती का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद नगर थाना एसआइ ने सदर अस्पताल पहुंच कर युवती का बयान दर्ज किया.
पीड़ित युवती की परिजन बीवी शाहिदा, बीवी अशमती व वसुद आलम के मुताबिक डोरिया सोनापुर वार्ड नंबर 13 निवासी मो आलम की पुत्री बीवी नाजिया अपनी मामी बीवी इमरेना के साथ डॉक्टर से दिखा कर वापस अपने घर लौट रही थी. इस क्रम में सिमराहा कॉलोनी के समीप एक युवक ने उसे जबरन रोक कर अपने साथ शादी करने को कहा. इससे मना करने पर युवक ने युवती को जान मारने की नीयत से उस पर चाकू से वार कर दिया. चाकू के वार से युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद युवक के फरार होने की बात परिजनों ने बतायी. मामले में नगर थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया की मामले कि जानकारी मिली है. आरोपी पर कड़ी कार्रवाई होगी.
दो जगहों पर पलटा ऑटो दो दर्जन लोग घायल
अररिया आरएस. जिले के दो अलग-अलग मार्गों पर दो अनियंत्रित ऑटो के पलट जाने से इस पर सवार लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सकों ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद करीब आधा दर्जन घायलों की स्थिति चिंताजनक पाकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
घायलों में सिमराहा निवासी रेशीमल, मो सेफउद्दीन, कुर्साकांटा निवासी पूनम देवी, तुकेली निवासी मो जावेद, बैरगाछी निवासी बीवी साफरीन, अररिया निवासी धीर चंद्र मंडल, पलासी पटेगना निवासी निर्मला, राज कुमार साह, परमिला देवी, मंजूला देवी, काशी नाथ मंडल, टुनटुन कुमार, गुलाब चंद्र साह, जेंत साह शामिल हैं. इधर, ऑटो पलटने के दूसरे मामले में रानीगंज निवासी मुन्ना कुमार, शिवपुरी निवासी भास्कर मिश्रा, नंदनपुर निवासी मो मुश्ताक आिद शामिल हैं.
पलासी में चार लोग जख्मी
पलासी. पलासी-कलियागंज मुख्य मार्ग पर बीते दो दिनों में पांच वर्षीय एक बालिका के साथ महिला व दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में बरहट निवासी मो हबीब की पांच वर्षीय पुत्री सहुरा, पड़रिया के सूर्या लाल व अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement