गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य पार्षद ने दी शहर वासियों को सौगात
Advertisement
बकाया होल्डिंग जमा करने पर पांच हजार तक की छूट
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य पार्षद ने दी शहर वासियों को सौगात अररिया : गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करने के बाद नगर परिषद की मुख्य पार्षद अफशाना परवीन ने शहरवासियों को बड़े तोहफे देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक मुश्त बकाया होल्डिंग जमा करने पर निजी होल्डिंगधारी को दो हजार […]
अररिया : गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करने के बाद नगर परिषद की मुख्य पार्षद अफशाना परवीन ने शहरवासियों को बड़े तोहफे देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक मुश्त बकाया होल्डिंग जमा करने पर निजी होल्डिंगधारी को दो हजार व व्यावसायिक होल्डिंग पर पांच हजार रुपये व दो प्रतिशत अतिरिक्त लगने वाले ब्याज को माफ करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार नगर पालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन ब्याज एवं शास्ती में छूट योजना 2017 के तहत सितंबर 2013 से अब तक व्यावसायिक व निजी होल्डिंग धारियों पर यह योजना जल्द ही प्रभावी होगा.
सरकार के इस निर्णय को नप अररिया में भी जल्द ही प्रभावी किया जायेगा. उन्होंने फरवरी माह से यह लाभ नप के बकाये होल्डिंग करधारी को मिलने की संभावना जतायी. जानकारी अनुसार बकाये होल्डिंगधारियों को मिलने वाले इस लाभ की सीमित अवधि 31 मार्च निर्धारित की गयी है. अगर नप की मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद द्वारा दी गयी यह सौगात निर्धारित अवधि में प्रभावी हो जाती है, तो इससे अररिया नप के राजस्व में करोड़ों रुपये का इजाफा होगा. क्योंकि राजस्व वसूली के लिए फरवरी व मार्च का महीना महत्वपूर्ण होता है.
1913 लाभुकों को मिला प्रधानमंत्री हाउस फॉर ऑल योजना का लाभ
मुख्य पार्षद ने उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए नप द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हाउस फॉर ऑल योजना के तहत दो चरणों में 215 व 1698 लोगों को घर बनाने के लिए कार्यादेश दिया गया है. इसके साथ ही रेडक्रास में सम्राट अशोक भवन के निर्माण कार्य, सदर अस्पताल में रैन बसेरा बनाया जायेगा. मौके पर डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, हंसराज प्रसाद, रितेश राय, कमाले हक, अनुराधा देवी, सुमित कुमार, महताब, नगर पार्षद के अलावा नप कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement