21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा आज बनाये गये हैं 16 परीक्षा केंद्र

अररिया : इंटर स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चार चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में डीआरडीए सभा भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की जानकारी डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने देते हुए बताया कि इंटरस्तरीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 29 जनवरी, पांच फरवरी, 19 फरवरी व 26 […]

अररिया : इंटर स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चार चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में डीआरडीए सभा भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की जानकारी डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने देते हुए बताया कि इंटरस्तरीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 29 जनवरी, पांच फरवरी, 19 फरवरी व 26 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें अररिया में 12 तथा फारबिसगंज में चार केंद्र बनाया गया है. 29 जनवरी को प्रथम चरण में कुल सात हजार 300 परीक्षार्थी, परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में डीएम के निर्देश पर 125 परीक्षार्थी पर एक वीडियो कैमरामेन लगातार वीडियो ग्राफी करेंगे. परीक्षा केंद्र के गेट पर परीक्षार्थियों का फ्रेसकिंग कराया जायेगा.

परीक्षा केंद्र के गेट पर परीक्षार्थियों का फ्रेसकिंग कराया जायेगा. परीक्षार्थी को टेस्ट बुक परीक्षा केंद्र पर ले जाने की छूट रहेगी. परंतु मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाने की मनाही है. बैठक में एसपी सुधीर कुमार पोरिका, सभी केंद्राधीक्षक, सभी पर्यवेक्षक, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी, एडीएम अमोद कुमार शरण, सहायक नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, दोनों अनुमंडल के एसडीओ, डीएसपी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा गोपी कांत मिश्र, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें