कार्रवाई . एनएच 57 के मटियारी चौक के समीप पुलिस को िमली सफलता
Advertisement
शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
कार्रवाई . एनएच 57 के मटियारी चौक के समीप पुलिस को िमली सफलता मटियारी ओवरब्रिज के पास पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक को रोक कर जांच की तो बोरा से पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर […]
मटियारी ओवरब्रिज के पास पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक को रोक कर जांच की तो बोरा से पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एनएच 57 पर मटियारी ओवरब्रिज के समीप एक बाइक पर सवार दो लोगों को पांच बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस गश्ती के दौरान एक बाइक सवार को जांच के लिए रोका. जब जांच की गयी तो बाइक पर रखे एक बोरा में पांच बोतल अंगेरजी शराब बरामद हुआ.
बोरा में रखे एक-एक लीटर के पांच बोतल रॉयल स्टेग को जब्त करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया गया. बाइक संख्या बीआर 38 पी 1389 सीबी जेड को जब्त कर लिया गया. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष आर के चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो युवक शराब लेकर कहीं जा रहे हैं.
इस सूचना पर एससीएसटी थानाध्यक्ष सीके टूडू के साथ टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, गौरी शंकर ने जाल बिछाया. जिसमें उन्हें सफलता मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक मो एजाज मधैली थाना जलालगढ़ व मो मंजूर डिम्हिया का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह शराब मटियारी निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर ला रहे थे. इसकी भी छानबीन किये जाने की बात थानाध्यक्ष ने कही. उन्होंने कहा कि इस बाबत कांड अंकित कर न्यायालय में दोनों को उपस्थापित किया जायेगा. न्यायलय के आदेश का अनुपालन किया जायेगा.
जब्त शराब के साथ गिरफ्तार दोनों युवक व थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement