आक्रोशित परिजनों ने दुकान के समीप जताया विरोध
Advertisement
इलाज के दौरान महिला की मौत
आक्रोशित परिजनों ने दुकान के समीप जताया विरोध दवा दुकान में चल रहा था महिला का इलाज मेसर्स रेवती फार्मा के संचालक पर लगाया गलत इलाज का आरोप रानीगंज : मुख्यालय स्थित बस स्टैंड परिसर में संचालित एक दवा दुकान में इलाज के दौरान बुधवार को एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना से […]
दवा दुकान में चल रहा था महिला का इलाज
मेसर्स रेवती फार्मा के संचालक पर लगाया गलत इलाज का आरोप
रानीगंज : मुख्यालय स्थित बस स्टैंड परिसर में संचालित एक दवा दुकान में इलाज के दौरान बुधवार को एक महिला की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने कथित तौर पर दोषी दवा दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआई राजेश प्रसाद सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे व गुस्साये लोगों को शांत कर कार्रवाई का भरोसा जताया. इस बीच क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की भीड़ संबंधित दवा दुकान के समीप जुट गयी. मौके पर मृतका के पति पचीरा पंचायत के कमलपुर वार्ड संख्या तेरह निवासी शंभु राम ने कहा कि लगभग छह माह से उसकी पत्नी 35 वर्षीय रीना देवी के गला में दर्द हो रहा था. गरीबी व आर्थिक तंगहाली के कारण पत्नी का समुचित इलाज नहीं करवा पा रहे थे.
कभी-कभार दर्द कम करने का कुछ टेबलेट खिला कर काम चला रहे थे. गुरुवार को शंभु राम अपनी पत्नी को लेकर बस स्टैंड स्थित मेसर्स रेवती फार्मा नामक दवा दुकान पर पहुंचे. मौके पर संबंधित दुकान संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह से दर्द की गोली मांग की. इस पर कथित चिकित्सक व दुकानदार अमरेंद्र ने हमेशा के लिए दर्द से छुटकारा दिलाने का भरोसा जताते हुए कुछ टेबलेट व इंजेक्शन रीना को लगाया. शंभु ने कहा कि लगातार तीन इंजेक्शन उसकी पत्नी को लगाया गया. कुछ देर के बाद अचानक रीना की बेचैनी बढ़नी लगी. देखते ही देखते रीना की मौके पर मौत हो गयी. मौके की नजाकत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने की नसीहत देते हुए अमरेंद्र ने शंभु व कथित मृतका रीना को एक ऑटो से जबरन अपनी दुकान से भेज दिया. इस बीच वे आनन-फानन में दुकान में ताला लगा कर मौके से भाग गये. मुख्यालय के ही एक चिकित्सक द्वारा रीना को मृत घोषित किये जाने के बाद आक्रोशित परिजन वापस शव घटनास्थल के समीप लाकर विरोध जताने लगे.
थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेज दिया गया है. पीड़ित परिजन के लिखित शिकायत के अनुसार ही आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement