7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिकर्ताओं के पास करोड़ों बकाया

जानकारी . डीआरडीए निदेशक ने की योजना व भुगतान पंजियों की जांच बीआरजीएफ, 13वीं वित्त सहित अन्य योजनाओं की पंजियों की जांच में निदेशक ने पाया कि अभिकर्ताओं ने जितना काम किया है उससे अधिक राशि एडवांस के रूप में िनकासी कर ली है. अररिया : प्रखंड प्रशासन द्वारा संचालित लंबित योजनाओं व इससे संबंधित […]

जानकारी . डीआरडीए निदेशक ने की योजना व भुगतान पंजियों की जांच

बीआरजीएफ, 13वीं वित्त सहित अन्य योजनाओं की पंजियों की जांच में निदेशक ने पाया कि अभिकर्ताओं ने जितना काम किया है उससे अधिक राशि एडवांस के रूप में िनकासी कर ली है.
अररिया : प्रखंड प्रशासन द्वारा संचालित लंबित योजनाओं व इससे संबंधित भुगतान की स्थिति का निरीक्षण गुरुवार को डीआरडीए निदेशक शंभु कुमार ने की. निरीक्षण के क्रम में बीआरजीएफ, 13वीं वित्त सहित विभिन्न वित्तीय वर्ष में शौचालय निर्माण संबंधी कार्य सहित अन्य योजना पंजियों का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में जांच अधिकारी शंभु कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में प्रखंड की अपूर्ण व लंबित योजना व इससे संबंधित भुगतान की स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया जो तथ्य सामने आये हैं
इसके मुताबिक कुछ अभिकर्ताओं के पास करोड़ों की राशि का बकाया है. अभिकर्ताओं ने संपूर्ण योजना मद के राशि की निकासी कर कार्य पूरा नहीं कराया है. ऐसे लोगों से राशि वसूली की प्रक्रिया का भी जायजा लिया जा रहा है. जांच अधिकारी ने कहा कि योजना पंजी के संधारण में भी कुछ कमियां पायी गयी है. कई योजनाओं से संबंधित विस्तृत विवरण, अभिश्रव व अन्य कमियों का मामला भी उजागर हुआ है. जांच अधिकारी ने कहा कि मोटे तौर पर देखा जाय तो काम की तुलना में एडवांस के रूप में ज्यादा राशि निकासी कर लिये जाने का मामला जांच के क्रम में सामने आ रहा है.
योजनाओं की जांच करते डीआरडीए निदेशक शंभु कुमार व अन्य.
ग्यारह अभिकर्ताओं ने िनकाली करोड़ों की राशि
अररिया प्रखंड में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बनाये गये अभिकर्ताओं के पास एक करोड़ से अधिक राशि का बकाया है. बीआरजीएफ, एमएसडीपी, तेरहवीं वित्त सहित ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनके अभिकर्ताओं ने योजना मद की संपूर्ण राशि के निकासी के बाद भी कार्य पूरा करना जरूरी नहीं समझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें