मृतक बच्ची के शव के पास विलाप करते परिजन.
Advertisement
काउजवे पार कर रही दो बच्चियां बही
मृतक बच्ची के शव के पास विलाप करते परिजन. एक का शव मिला, दूसरे के शव की तलाश जारी ताराबाड़ी (अररिया) : अररिया प्रखंड के मदनपुर से डेहटी जानेवाली सड़क में मोती हाइस्कूल मदनपुर के पास साइफन पर बह रहे बाढ़ के पानी में बह जाने से सोमवार की देर शाम दो बच्ची डूब गयीं. […]
एक का शव मिला, दूसरे के शव की तलाश जारी
ताराबाड़ी (अररिया) : अररिया प्रखंड के मदनपुर से डेहटी जानेवाली सड़क में मोती हाइस्कूल मदनपुर के पास साइफन पर बह रहे बाढ़ के पानी में बह जाने से सोमवार की देर शाम दो बच्ची डूब गयीं. एक बच्ची का शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे के शव की तलाश
जारी है.
काउजवे पार कर…
मृतक बच्चियों में एक बैरगाछी वार्ड संख्या 18 निवासी अबुबकर की पुत्री सात वर्षीय दरखशां थी, जिसका शव मिल गया है. दूसरी बच्ची पलासी प्रखंड के डेहटी दक्षिण पंचायत के भंगोरा गांव निवासी खुर्शीद की तीन वर्षीय पुत्री अमन थीं. उसका शव अभी तक नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों की मदद से मदनपुर ओपी अध्यक्ष राम अयोध्या राम शव को ढूंढ़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.
बाढ़ के पानी की तेज धार में बहे : सोमवार को दोनों बच्ची अपनी नानी व मां के साथ अररिया प्रखंड के कमलदाहा गांव गये थे, जहां किसी परिजन के मातमपूर्सी से सोमवार की देर शाम वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मदनपुर हाइस्कूल के पास काउजवे पर बह रहे बाढ़ के पानी की तेज धारा में दोनों बह गये. परिजनों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने पर ओपी अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और रात भर शव को ढूंढ़ने का प्रयास किया. मगर शव नहीं मिला. मंगलवार की सुबह दरखशां का शव मिला पर अमन का शव अब तक नहीं मिला है. परिजनों ने घटना के बारे में बताया कि पानी के तेज बहाव को पार करने के दौरान दरखशां का हाथ छूट गया.
इसके कारण वह बह गयी, जबकि अमन अपनी नानी की गोद में थी. उसे बचाने के दौरान वह भी गोद से छूट गयी. घटना की पुष्टि करते हुए मदनपुर ओपी अध्य्क्ष राम अयोध्या राम ने बताया कि मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है और लापता बच्ची की खोजबीन जारी है. इधर, घटना को लेकर दोनों परिजनों के घरों में मातम छाया हुआ है. दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं. मृत बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर डेहटी दक्षिणी पंचायत के मुखिया रागीब उर्फ बबलू ने जिला प्रशासन से गुमशुदा बच्ची के शव की तलाश कराने व पीड़ित परिजनों को उचित मुवाअजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement