प्रवीण तोगड़िया देरशाम पहुंचे किशनगंज, हुआ स्वागत फोटो 6 केएसएन 18स्वगत करने को आतुर कार्यकर्ता प्रतिनिधि4किशनगंजविश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ प्रवीण तोगड़िया मंगलवार देर शाम किशनगंज पहुंचे़ शहर की प्रवेश सीमा रामपुर चौक एनएच31 पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया़ लगभग 200 मोटरसाइकिल का जत्था उनके स्वागत के लिए रामपुर चौक पर उनके आगमन का इंतजार कर रहा था. श्री तोगड़यिा के पहुंचते ही युवा कार्यकर्ता जयघोष के नारे लगाने लगे़ मोटरसाइकिल जत्था उनकी अगुवायी में उनका काफिला बस स्टैंड, धरमगंज चौक, कैलटैक्स चौक,तेघरिया रेलवे फाटक होते हुए वार्ड पार्षद मनोज गट्टानी के आवास पहुंचा. श्री तोगड़िया के रात्रि विश्राम के लिए मनोज गट्टानी का आवास ही सुनिश्चित किया गया था. जहां सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था थे. इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. वहीं वार्ड पार्षद मनोज गट्टानी के आवास को मंगलवार से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आज दिगम्बर जैन भवन में होगा कार्यक्रम आज बुधवार 9 बजे डा प्रवीण तोगड़िया दिगंबर जैन भवन में आयोजित धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम में भाग लेंगे़ इससे पूर्व सुबह साढ़े सात बजे एनएच31 स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के बगल में ब्रजेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह के आवास पर सुबह का नास्ता करेंगे़ धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के पश्चात दोपहर का खाना ठाकुरबाड़ी रोड स्थित आयकर अधिवक्ता बाल चंद्र अग्रवाल के निवास पर भोजन के पश्चात सिलीगुड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे़ जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त डाॅ प्रवीण तोगड़िया के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी विशेष प्रबंधन किये गये है़ं वे जिस मार्ग से गुजरेगें व जहां जहां जायेंगे वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे़
BREAKING NEWS
प्रवीण तोगड़िया देरशाम पहुंचे किशनगंज, हुआ स्वागत
प्रवीण तोगड़िया देरशाम पहुंचे किशनगंज, हुआ स्वागत फोटो 6 केएसएन 18स्वगत करने को आतुर कार्यकर्ता प्रतिनिधि4किशनगंजविश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ प्रवीण तोगड़िया मंगलवार देर शाम किशनगंज पहुंचे़ शहर की प्रवेश सीमा रामपुर चौक एनएच31 पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया़ लगभग 200 मोटरसाइकिल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement