कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक विजय कुमार मंडल ने किया. इस मौके पर बीडीओ वीणा कुमारी, थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद आदि उपस्थित थे
प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायत समिति सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. इस अवसर पर विधायक श्री मंडल ने प्रशिक्षण के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में हों उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशिक्षण एक अनिवार्य प्रक्रिया गयी. वहीं बीडीओ वीणा कुमारी ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य के प्रशिक्षण के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच का प्रशिक्षण होना है. मौके पर प्रशिक्षक बीपीआरओ आनन्द बिहारी चौहान, शाहरुख राजा, उमेश कुमार पासवान प्रशिक्षक के रूप में मौजूद थे.