जांच प्रतिवेदन सौंपा जायेगा आयुक्त को
Advertisement
आरडीडीइ ने की तीन अभिलेखों की जांच
जांच प्रतिवेदन सौंपा जायेगा आयुक्त को अररिया : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के आलोक में शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया ने तीन शिकायत आवेदन की जांच करने शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे. तीन आवेदनों में एक शिक्षक नियोजन से संबंधित था व दो आवेदन साक्षरता से जुड़ा हुआ था़ मधेपुरा निवासी उषा कुमारी ने शिकायत […]
अररिया : प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के आलोक में शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया ने तीन शिकायत आवेदन की जांच करने शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचे. तीन आवेदनों में एक शिक्षक नियोजन से संबंधित था व दो आवेदन साक्षरता से जुड़ा हुआ था़ मधेपुरा निवासी उषा कुमारी ने शिकायत की थी कि पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवाड़ पंचायत में शिक्षक नियोजन इकाई में कांउसेलिंग के बाद भी उनका नियोजन नहीं किया गया़ साक्षरता से संबंधित दो शिकायतों में एक अररिया प्रखंड में प्रखंड समन्वयक के पद के अभ्यर्थी रहे अब्दुला बिहारी का था.
जिन्होंने शिकायत की थी कि उनसें कम अंक वाले का नियुक्त कर उन्हें वंचित कर दिया गया़ तीसरा आवेदन भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के पिंकी कुमारी का था़ जिन्होंने शिकायत की है कि टोला सेवक के नियोजन से उसे वंचित करते हुए अन्य लोगों का नियोजन किया गया है़ आरडीडीई डॉ चंद्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि शिक्षक अभ्यर्थी रहे उषा कुमारी ने नियोजन इकाई में आवेदन ही नहीं दिया था़ भूलवश कांउसेलिंग में भाग ली थी़ उसी नियोजन इकाई में एक अन्य अभ्यर्थी उषा कुमारी भी थी़ जिसका नियोजन की जगह इन्होंने मजलिसपुर में हो गया था़
उसी उषा कुमारी की जगह इन्होंने कांउसेलिंग करायी थी़ आवेदन अप्राप्त रहने के कारण इनका नियोजन नहीं किया गया़ यह मामला वर्ष 2012 का है़ साक्षरता के मामले की जानकारी दी कि प्रखंड समन्वयक के पद के अभ्यर्थी रहे का अंक कम था, प्रकाशित सूची में दुसरे नंबर पर नाम था़ प्रथम स्थान पर रहें मो शमीम का नियोजन किया गया.
जिनका प्राप्तांक 45 था़ दुसरे स्थान पर रहे सुस्मिता ठाकुर को 20 अंक तथा अब्दुला बिहारी व अंजूमन आरा को भी 19-19 अंक प्राप्त था इसलिए मो शमीम के इस्तिफा के बाद सुस्मिता ठाकुर का नियोजन किया गया़ तीसरा मामला भरगामा के रघुनाथपुर पंचायत में टोला सेवक के पद पर पिंकी कुमारी आवेदन ही नहीं दी थी. इसी कारण पिंकी कुमारी का नियोजन नहीं किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement