कार्रवाई . नगर थाना पुलिस ने सीमेंट में छाई िमलाते रंगेहाथ पकड़ा
Advertisement
200 बोरा मिलावटी सीमेंट जब्त
कार्रवाई . नगर थाना पुलिस ने सीमेंट में छाई िमलाते रंगेहाथ पकड़ा बस स्टैंड के समीप सुलतानिया कैंपस के सामने िमलावटी सीमेंट का काम काफी समय से चल रहा था. सूचना पर शनिवार को नगर थाना पुलिस ने िमलावटी सीमेंट की पैकिंग करते तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. अररिया : नगर थाना पुलिस ने […]
बस स्टैंड के समीप सुलतानिया कैंपस के सामने िमलावटी सीमेंट का काम काफी समय से चल रहा था. सूचना पर शनिवार को नगर थाना पुलिस ने िमलावटी सीमेंट की पैकिंग करते तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
अररिया : नगर थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मिलावटी सीमेंट से दो सौ बोरा सीमेंट लाद कर जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त ट्रैक्टर के चालक से पूछे जाने के बाद पुलिस उस गोदाम पर पहुंची जहां से मिलावटी सीमेंट का बोरा ट्रैक्टर पर लोड किया गया था. गोदाम के पास जब पुलिस पहुंची तो दो लोगों को छाई व सीमेंट मिलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद गोदाम के संचालक मनोज कुमार को बुला कर इसकी पूरी जानकारी ली व उसे भी गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही गोदाम को पुलिस ने सील कर दिया.
यह कार्रवाई बस स्टैंड के समीप सुलतानिया कैम्पस के सामने की गयी. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि सुलतानिया केम्पस स्थित एक गोदाम में मिलावटी सीमेंट पैक किया जाता है, जो नामचीन विभिन्न ब्रांडों के बोरा में पैक होता है.
शनिवार को सूचना मिली कि मिलावटी सीमेंट का दो सौ बोरा ट्रैक्टर पर लोड कर कहीं भेजा जा रहा है. त्वरित कारवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने इस मामले में तीन लोगों के गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की. गोदाम संचालक नगर पार्षद नारायण पासवान का पुत्र बताया जाता है. इस मामले में पुलिस ने मनोज पासवान के अलावा शैलेश मंडल व महेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया है.
गोदाम के संचालक सहित पुलिस ने तीन लोगों को गिया िगरफ्तार
साथ ही गोदाम को भी सील कर दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement