Advertisement
अररिया के आधा दर्जन से अधिक बच्चे ट्रेन से बरामद
बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर तथा दिलदारनगर स्टेशनों पर शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे 12333 अप हावड़ा इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस से घर से बहला-फुसला कर मानव तस्करों द्वारा कहीं ले जाये जा रहे आधा दर्जन से अधिक 10 से 15 वर्ष के बालकों को उतार कर आरपीएफ दिलदारनगर और जीआरपी पुलिस थाने […]
बक्सर : पटना-मुगलसराय रेलखंड के बक्सर तथा दिलदारनगर स्टेशनों पर शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे 12333 अप हावड़ा इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस से घर से बहला-फुसला कर मानव तस्करों द्वारा कहीं ले जाये जा रहे आधा दर्जन से अधिक 10 से 15 वर्ष के बालकों को उतार कर आरपीएफ दिलदारनगर और जीआरपी पुलिस थाने ले आयी, जबकि इन बच्चों को बहला कर ले जा रहे मानव तस्कर ट्रेन में यात्रियों के चढ़ने उतरने के दौरान भीड़ का लाभ उठा ट्रेन के किसी अन्य कोच में छिप कर आगे निकल भागे. जीआरपी बक्सर तथा आरपीएफ दिलदारनगर द्वारा बरामद किये गये बच्चे अररिया जिले के अलग-अलग गांवों के रहनेवाले हैं और आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
बच्चों से आरपीएफ पोस्ट लाकर जब पूछताछ की गयी, तो एक बालक ने बताया कि ढाई सौ रुपये मजदूरी पर काम दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति द्वारा ले जाने की बात बतायी गयी.पूछे जाने पर उस व्यक्ति का नाम नहीं बच्चा बता नहीं पाया.साथ ही बरामद बच्चों ने अररिया से सड़क मार्ग से पटना पहुंच अज्ञात व्यक्ति के साथ ट्रेन पकड़ने की बात बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement