17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं की हो समुचित भागीदारी

दौरा . महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची, बैठक में कहा : योजनाओं में जिले के भ्रमण पर पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी की समीक्षा की. वे राज्य महिला आयोग के दायर वाद की जांच के लिए रानीगंज प्रखंड […]

दौरा . महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची, बैठक में कहा : योजनाओं में

जिले के भ्रमण पर पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी की समीक्षा की. वे राज्य महिला आयोग के दायर वाद की जांच के लिए रानीगंज प्रखंड भी पहुंची.
अररिया : अपराह्न तीन बजे आयोग की अध्यक्षा अंजुम आरा ने अधिकारियों के साथ डाक बंगला में बैठक की. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, इंदिरा आवास योजना, आइसीडीएस व महिला विकास निगम की योजनाओं की समीक्षा करते हुए महिलाओं की भागीदारी की समीक्षा की. बताया जाता है कि बैठक में महिला विकास निगम व हेल्प लाइन के अधिकारियों ने दायर घरेलू हिंसा व अन्य संबंधित मामलों के निष्पादन का लेखा जोखा दिया. साथ ही इस मामले में पुलिस के अपेक्षित सहयोग पर भी चर्चा हुई.
ये बात भी सामने आयी कि ऐसे मामलों में न्यायालय में दर्ज वादों का निष्पादन 60 दिनों में हो जाना चाहिए. पर बहुत सारे केसों में ऐसा नहीं हो पाया है. अध्यक्षा ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए निर्धारित लाभ व सेवाओं की भी समीक्षा की. महिला बंध्याकरण योजना की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में हुई. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो योजनाओं में महिलाओं की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करें. बैठक में डीपीओ डा केपी महतो, सीएस डा एनके ओझा,महिला विकास निगम के डीपीएम डा धर्मेंद्र, परियोजना प्रबंधक मधुलता कुमारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
इधर प्रतिनिधि फारबिसगंज के अनुसार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा गुरुवार को फारबिसगंज के मार्केटिंग यार्ड स्थित अपने निजी संबंधी से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि अररिया क्षेत्र दो दिनों से कैंप कर रही हैं. जिले में कई महिलाओं से मिली तथा शराबबंदी के जागरूकता पर कई महिलाओं से बात की. इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक झा, हामिद तैयबी उर्फ मंटू अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें