पलासी. पुलिस ने रविवार की सुबह गश्ती के दौरान धपड़ी वार्ड 01 से सड़क के किनारे दो बोरी से 73 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि रविवार को दिवा गश्ती के दौरान सूचना मिली कि गांव धपड़ी वार्ड 01 में सड़क के किनारे झाड़ी में दो बोरा फेंका मिला. तालाशी में 73 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. अनि सियाराम महतो के लिखित बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. ————————————- मारपीट व छिनतई का मामला दर्जे पलासी. थाना क्षेत्र के चहटपुर निवासी अंजली ने आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पलासी थाना में दर्ज करायी है. जिसमें बीबी नेहा, निहाल, मो अरबाज, अकरम, समीर व रिजवान शामिल हैं. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

