अररिया : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने अब पुलिसकर्मियों से भी रंगदारी मांगना शुरू कर दिया है. रंगदारी मांगने का ताजा मामला राज्य के अररिया से प्रकाश में आया है. जहां अपराधियों ने नगर थाना के सब इंस्पेक्टर मैनेजर राय से फोन पर पांच लाख की रंगदारी की मांग की है.
बेखौफ अपराधियों ने दारोगा सेपांच लाख की रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. गौर हो कि इससे पहले राज्य में कई जगहों से पुलिस बल के जवानों पर हमले की खबरें भी आचुकी है. हालांकि पुलिस के अधिकारी से रंगदारी मांगे जाने का यह पहला मामला प्रकाश में अाया है.

