अररिया. आरएस थाना पुलिस व एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हृदयपुर वार्ड संख्या 05 में नीरज मंडल के घर छापामारी कर 50 लीटर देसी शराब जब्त की. साथ ही शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण गैस चूल्हा, सिलेंडर सहित अन्य उपकरण को जब्त किया गया. जबकि करीब 600 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं शराब कारोबारी पुलिस को देखते ही मौके पर से फरार हो गया.
बाइक की डिक्की से 10 लीटर शराब बरामद
अररिया. आरएस थाना व एएलटीएफ टीम ने छापामारी के क्रम में एक बाइक की डिक्की से 10 लीटर देसी शराब को जब्त की. जानकारी के मुताबिक एंटी लिकर टास्क फोर्स व आरएस पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हृदयपुर से लौट रही थी. तभी एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची और बाइक की जांच की तो बाइक के डिक्की से 10 लीटर वाला देसी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया फरार तस्कर की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार
अररिया. आरएस पुलिस ने शुक्रवार की शाम विशेष छापामारी में 10 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित में आरएस थाना क्षेत्र के रहिकपुर वार्ड संख्या 11 निवासी जितेन ऋषिदेव है. आरएस थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया की विशेष छापेमारी के क्रम में रहिकपुर गांव में छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसको पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

