-25-प्रतिनिधि, अररिया जिला नियोजन कार्यालय के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया. नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का उदघाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक, जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों ने किया. नियोजन मेला में निजी क्षेत्र के कुल 17 कंपनियों ने भाग लिया. सभी कंपनियों द्वारा अलग अलग स्टॉल मेला में लगाये गये थे. वहीं मेला परिसर में विभिन्न विभागों के कुल नौ स्टॉल लगाये गये थे. नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में 764 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त हुआ. इसमें 303 आवेदकों को अगले चरण हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस क्रम में विभागीय स्टॉल द्वारा 360 आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जरूरी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. इस क्रम में जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित केवाईपी विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को सम्मानित किया गया. नियोजन मेला के सफल आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक रविशंकर कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार नोनियां सहित जिला नियोजनलाय के कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम के समापन पर जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस मौके पर सभी प्रखड़ के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, डीआरसीसी के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

