- एसएसबी 56वीं बटालियन बथानाहा की टीम ने सोमवार की देर रात किया था गिरफ्तार
- बथनाहा पुलिस को सौंपते हुए बथनाहा व जोगबनी थाना में गिरफ्तार युवक सहित एक अन्य युवक के खिलाफ दर्ज कराया है प्राथमिकी
Advertisement
बथनाहा में 99 हजार 800 रुपये के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार
एसएसबी 56वीं बटालियन बथानाहा की टीम ने सोमवार की देर रात किया था गिरफ्तार बथनाहा पुलिस को सौंपते हुए बथनाहा व जोगबनी थाना में गिरफ्तार युवक सहित एक अन्य युवक के खिलाफ दर्ज कराया है प्राथमिकी फारबिसगंज : एसएसबी 56 वीं बटालियन बथानाहा के पथरदेवा बीओपी के विशेष चेकिंग दल के द्वारा गुप्त सूचना के […]
फारबिसगंज : एसएसबी 56 वीं बटालियन बथानाहा के पथरदेवा बीओपी के विशेष चेकिंग दल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 99 हजार 800 रुपये के जाली नोट के साथ सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया गया. एसएसबी ने बथनाहा ओपी में गिरफ्तार युवक को सुपूर्द किया गया. जहां मंगलवार को मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया.
मिली जानकारी अनुसार सोमवार की देर शाम सहायक उपनिरीक्षक मूलराज शर्मा के नेतृत्व में भारत- नेपाल सीमा के बथनाहा रेलवे क्रोसिंग के समीप चेकिंग अभियान के दौरान 99 हजार 800 रुपये जाली नोट के साथ गिरफ्तार युवक फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत के शेख टोला वार्ड संख्या 06 निवासी मो इमरोज पिता मो याकूब को मंगलवार को एसएसबी ने बरामद जाली नोट सहित बथानाहा ओपी पुलिस को सपुर्द कर दिया. बथनाहा पुलिस के मुताबिक एसएसबी ने जाली नोट के बरामदगी मामले में दो लोगों के खिलाफ बथनाहा व जोगबनी थाना में प्राथमिकी संख्या 04/2020 दर्ज कराया है.
बथनाहा पुलिस के मुताबिक दर्ज प्राथमिकी में जाली नोट के साथ गिरफ्तार किये गये युवक मो इमरोज पिता याकूब शेख टोला वार्ड संख्या 06 हरिपुर फारबिसगंज निवासी के अलावा गिरफ्तार युवक के साथी उक्त गांव के ही फरारा होने वाले एक युवक को आरोपी बनाया है. कांड के अनुसंधानकर्ता अनि विजय कुमार को बनाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद जाली नोट में 200 के 402 पीस, 100 का 150 पीस, 50 का 76 पीस अर्थात कुल 99 हजार 800 रुपये है.
बताया जाता है कि इस छापामारी अभियान में एसएसबी 56 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मूलराज शर्मा के अलावा एसएसबी जवानों में अंजनी कुमार, सुरेश चौधरी, वीरेंद्र कुमार, अरविंद पासवान सहित अन्य शामिल थे. बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जाली नोट के साथ गिरफ्तार किये गये युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है. फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement