गलगालिया : सशस्त्र सीमा बल 41 बटालियन के फ्रंटियर मुख्यालय सिलीगुड़ी में रंगारंग और शानदार अनुशासन के साथ रानीडांगा के तीस्ता स्टेडियम में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अपनी 56 वीं वर्षगांठ मनाई एसएसबी की वर्षगांठ प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को मनाई जाती है. लेकिन छ फ्रंटियर सीमांत मुख्यालय होने के कारण सिलीगुड़ी फ्रंटियर में प्रत्येक वर्ष 17 दिसंबर को ही वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया जाता है.
Advertisement
वर्षगांठ पर सम्मानित हुए जवान
गलगालिया : सशस्त्र सीमा बल 41 बटालियन के फ्रंटियर मुख्यालय सिलीगुड़ी में रंगारंग और शानदार अनुशासन के साथ रानीडांगा के तीस्ता स्टेडियम में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने अपनी 56 वीं वर्षगांठ मनाई एसएसबी की वर्षगांठ प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को मनाई जाती है. लेकिन छ फ्रंटियर सीमांत मुख्यालय होने के कारण सिलीगुड़ी फ्रंटियर […]
कार्यक्रम के उद्घाटन रानीडांगा के शहीद स्मारक में महा निरीक्षक के द्वारा शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस उत्सव में एक प्रभावशाली परेड भी की गयी. जिसके बाद प्रदर्शन खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया. समारोह का मुख्य आकर्षण गैंगटोक के अधिकारियों और जवानों द्वारा एक मार्च पास्ट निकाला गया. सीमांत क्षेत्र महानिरीक्षक सिलीगुड़ी रनिडांगा के श्रीनिवास बन्धोपाध्याय ने इस परेड की सलामी ली. अपने कार्यों के निवर्हन करने के लिए एसएसबी ने अपने 3 अधिकारी को 56 वीं वर्षगांठ समारोह में सम्मानित भी किया.
महानिरीक्षक ने श्री थॉमस चाको को गोल्ड डिस्क और प्रशस्ति से सम्मानित किया. राजेश काफ़िक और शेखर घोष को कमांडेशन सर्टिफ़िकेट के साथ फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी को सिल्वर डिस्क से सम्मानित भी किया महानिरीक्षक ने इंडो नेपाल और इंडो भूटान सीमाओं के नागरिक के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों जैसे विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता हमें तरह-तरह का कार्यक्रम वर्ष में कई बार एसएसबी के द्वारा आयोजित की जाती है.
मौके पर डीआईजी सेक्टर मुख्यालय रनिडांगा अमित कुमार. सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी थॉमस चाको, बेहराडी आईजी इंस्पेक्टर मुख्यालय जलपाईगुड़ी और अन्य अधिकारी और सीमावर्ती अधिकारियों के अलावा सेवानिवृत्त एसएसबी के जवान, स्कूली छात्र, स्थानीय लोग और जवान के परिवार के सदस्य शामिल थे.
एसएसबी 19वीं वाहिनी ने पाया प्रथम स्थान
ठाकुरगंज .एसएसबी की 19 वीं वाहिनी के लिए मंगलवार का दिन गौरवपूर्ण रहा,सीमान्त मुख्यालय एसएसबी सिल्लीगुड़ी के कार्यक्षेत्र में आनेवाले समस्त वाहिनियों को अपने कार्य एवं परिचालन के मामले में पीछे छोड़ते हुये निर्णायक मंडल के द्वारा प्रथम स्थान के लिए चयनित किया गया. बताते चलें कि एसएसबी की 19 वीं वाहिनी ठाकुरगंज के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में मादक पदार्थों की जप्ती,बिस्फोटक पदार्थों की जप्ती,प्रतिबंधित जानवरों एवं उनके अंगों की बरामदगी, अवैध आवागमन, पशु तस्करी पर सक्रियता के साथ अनेको जप्ती के लिए एवम सीमा की सुरक्षा के साथ साथ सीमावर्ती इलाकों के लोगो के जीवन मे उत्थान के लिए इनके द्वारा चलाया जा रहा कौशल विकास कार्यक्रम, सामाजिक चेतना अभियान, मानव तथा पशु चिकित्सा शिविर, खेल कूद प्रतियोगिता, कम्प्यूटर प्रशिक्षण अभियान, मुर्गी एवम बकरी पालन परिशिक्षण आदि कार्यक्रम समय समय पर चला उन्हें जागरूक करने का कार्य करती है.
सीमांत मुख्यालय सिल्लीगुड़ी के महानिरीक्षक एस बंदोपाध्याय ने 19 वीं वाहिनी के सेनानायक मितुल कुमार को अपने बटालियन के प्रथम स्थान पर आने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, इस क्रम में महानिरीक्षक के द्वारा वाहिनी के सभी कर्मियों को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement