10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4900 करोड़ से कोसी-मेची नदी के बीच की नदियों को किया जायेगा लिंक : संजय झा

अररिया : बाढ़ की समीक्षा के दौरान अररिया पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सोमवार को लोजपा नेता अजय झा के निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार की महत्वकांक्षी कोसी-मेची नदी परियोजना अब जल्द ही जमीन पर उतरेगी.4900 करोड़ रुपये की इस परियोजना का लाभ अररिया, कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज के […]

अररिया : बाढ़ की समीक्षा के दौरान अररिया पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सोमवार को लोजपा नेता अजय झा के निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार की महत्वकांक्षी कोसी-मेची नदी परियोजना अब जल्द ही जमीन पर उतरेगी.4900 करोड़ रुपये की इस परियोजना का लाभ अररिया, कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज के किसानों को मिलेगा. इस परियोजना के तहत कोसी व मेची नदी के बीच की सभी नदियों को एक दूसरे से लिंक किया जायेगा.

ऐसा होने के बाद चार जिलों के 02 लाख 34 हजार हैक्टेयर सिंचाई युक्त भूमि को फायदा होगा. यह प्रक्रिया अब अंतिम स्टेज में है. पर्यावरण विभाग की अनुमति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. जहां जलसंसाधन विभाग के पदाधिकारी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए डटे हुए हैं.उम्मीद करते हैं कि 15 दिनों के अंदर अनुमति मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि दो लाख के अधिक सिंचाई युक्त जमीन को फायदा दिलाने की यह देश की दूसरी बड़ी परियोजना होगी. इससे पूर्व मध्यप्रदेश की दो बड़ी नदियों को लिंक कर ऐसी ही परियोजना सफलतापूर्वक काम कर रही है.
बाढ़ का कारण नेपाल में अत्यधिक बारिश
अररिया जिला प्रशासन के साथ समीक्षा के बाद उन्हाेंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अररिया में बाढ़ का कारण नेपाल में हुई अत्यधिक बारिश है. लेकिन प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अब तक 35 हजार से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों के खाते में छह हजार रुपये भेज दिये हैं. जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे सामुदायिक किचन में अब तक 35 से 40 हजार बाढ़ पीड़ितों को खाना खिलाया गया है. कहा कि खुद मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.
महानंदा बेसिन योजना पर भी रखी बात
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सांसद प्रदीप कुमार सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा उन्हें बताया गया कि महानंदा बेसिन योजना का कार्य अररिया में नहीं हुआ है. इसमें कहां दिक्कतें आ रही हैं. इस पर जल संसाधन विभाग काम कर रहा है. राशि व अन्य आने वाली परेशानियों का निदान करने के लिए तैयारी की जा रही है.
अभी इस परियोजना में कितना व्यय किया गया है और कितना व्यय कियो जायेगा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही को पूरा करा लिया जायेगा. हालांकि उन्होंने यह बात भी कह डाली कि बाढ़ के स्थायी निदान को ढूंढ पाना अभी भी मुश्किल है. मौके पर लोजपा नेता अजय झा, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, पप्पू झा, सुधीर भगत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें