अररिया : उन्नयन बिहार योजना अंतर्गत सोमवार को प्लस टू हाई स्कूल अररिया में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. स्मार्ट क्लास का उद्घाटन जिला उप विकास आयुक्त इनामुल हक अंसारी ने फीता काट कर किया.
Advertisement
जिले में 38 माध्यमिक स्कूलों में होगी स्मार्ट क्लास से पढ़ाई
अररिया : उन्नयन बिहार योजना अंतर्गत सोमवार को प्लस टू हाई स्कूल अररिया में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. स्मार्ट क्लास का उद्घाटन जिला उप विकास आयुक्त इनामुल हक अंसारी ने फीता काट कर किया. इस मौके पर डीईओ अशोक कुमार मिश्रा, डीपीओ एसएसए बालेश्वर प्रसाद यादव, डीपीओ एमडीएम चंद्र प्रकाश, एसडीओ रोजी कुमारी, […]
इस मौके पर डीईओ अशोक कुमार मिश्रा, डीपीओ एसएसए बालेश्वर प्रसाद यादव, डीपीओ एमडीएम चंद्र प्रकाश, एसडीओ रोजी कुमारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शेखर आनंद, राजीव रंजन, बीआरपी आरएमएसए शुभेंदु कुमार, प्रधानाध्यापक मो अतहर हुसैन, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे. मास्टर ट्रेनर ने डेमो कर स्मार्ट क्लास में कितनी आसानी से पढ़ाई होगी इसकी जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि स्मार्ट क्लास में एप से भी विषयवार पढ़ाई होगी.
इस मौके पर डीडीसी ने उपस्थित बच्चों को स्मार्ट क्लास में प्रतिदिन उपस्थित होकर पढ़ाई करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने विषय की जानकारी आसानी से देने के लिए स्मार्ट क्लास की व्वस्था की है. स्कूली बच्चे इसका भरपूर उपयोग करें. जबकि डीईओ ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्मार्ट क्लास की व्वस्था कर बच्चों की पढ़ाई आसान कर दी है.
बच्चे प्रतिदिन स्मार्ट क्लास का उपयोग कर विषयवार अच्छी तैयारी कर बेहतर परिणाम पा सकेंगे. डीपीओ एसएसए ने कहा कि जिले के 38 माध्यमिक विद्यालय को स्मार्ट क्लास के लिए चयन किया गया है अररिया हाई स्कूल में सोमवा से प्रारंभ कर दिया गया है. शेष विद्यालयों में जल्द स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया जायेगा. मास्टर ट्रेनर रतचंद, सादाब रजि व शिक्षक सुनील कुमत ने बच्चों को स्मार्ट क्लास की महत्ता पर अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement