फारबिसगंज : फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के बैनर तले अनुमंडल के खुदरा व थोक दवा दुकानदारों ने फार्मासिस्ट सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में सोमवार को दुकानें बंद रखीं. इस दौरान शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.
Advertisement
दवा दुकानदारों ने अनुमंडल कार्यालय में दिया धरना
फारबिसगंज : फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के बैनर तले अनुमंडल के खुदरा व थोक दवा दुकानदारों ने फार्मासिस्ट सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में सोमवार को दुकानें बंद रखीं. इस दौरान शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया. […]
इसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया. साथ ही एसडीओ के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन. अनुमंडल क्षेत्र के फारबिसगंज शहरी सहित सिमराहा, खवासपुर, अमहारा, हरिपुर, परवाहा, सैफगंज, बथानाहा, जोगबनी, नरपतगंज, भरगामा, घूरना, बसमतिया, फुलकाहा व मिरदौल सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के भी करीब 460 खुदरा व थोक दवा दुकानदार भी रेफरल अस्पताल रोड स्थित अतिथि सदन में एकत्रित होकर जुलूस में शामिल हुए.
फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के नेतृत्व में जुलूस रेफरल अस्पताल रोड स्थित अतिथि सदन से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां दवा दुकानदारों ने पहले धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. जुलूस व धरना प्रदर्शन के बाद फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने एसडीओ रविप्रकाश से मिल कर एसोशिएशन के तरफ से अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के नाम एक ज्ञापन उन्हें सौंपा.
इधर, दवा विक्रेताओं की ओर से दुकानें बंद रखने के कारण सुबह से करीब दोपहर तीन बजे तक शहरी व ग्रामीण क्षत्रों सहित अनुमंडलीय अस्पताल रोड में चिकित्सकों से इलाज कराने के बाद दवा खरीदने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि जुलूस व धरना प्रदर्श समाप्त होते ही दोपहर तीन बजे के बाद पूर्व की तरह सभी दवा दुकान खुली जिससे कि लोगो ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement