15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात चोरों ने हाइटेक तरीके से एटीएम का शटर काटकर 13.30 लाख रुपये चुराया

नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पंचगछिया स्थित एसबीआइ एटीएम का शटर को हाइटेक तरीके से रविवार की सुबह काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम से 13 लाख 30 हजार रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है.

प्रतिनिधि, नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के पंचगछिया स्थित एसबीआइ एटीएम का शटर को हाइटेक तरीके से रविवार की सुबह काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम से 13 लाख 30 हजार रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. हालांकि, चोरी की घटना के बाद सभी अज्ञात चोर चार चक्का वाहन से भागने में सफल रहा. जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इसके बाद शाखा प्रबंधक को जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक ने पहुंचकर एटीएम की जांच की. मामले में नरपतगंज पुलिस को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने घटनास्थल पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. अज्ञात चोरों की पहचान व चोरी का रकम की बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, रविवार शाम तक एटीएम में पैसा डालने वाले कंपनी के द्वारा नरपतगंज थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. वहीं सीएमएस कर्मी ने बताया कि 13 लाख 30 हजार अज्ञात चोरों ने एटीएम से चोरी कर ली है. जानकारी अनुसार, एसबीआइ चंदा के मुख्य द्वार पर एसबीआइ का एटीएम है. जो एटीएम रविवार सुबह बंद था. इसके बाद बताया जा रहा है कि चार चक्का वाहन से अज्ञात चोर पहुंचे. जो एटीएम का शटर को आग व कटर से काटकर एटीएम के अंदर पहुंचा. फिर उसके बाद एटीएम को तोड़कर सारे रुपये निकालकर 10 से 15 मिनट के अंदर सभी चोर एटीएम से वापस निकल पड़ा. इसी बीच अचानक एटीएम में आग लगने के कारण सड़क से जा रहे लोगों की नजर एटीएम पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. किसी तरह ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया. मामले को लेकर शाखा प्रबंधक अरुण कुमार पासवान ने बताया कि एटीएम से अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपये की चोरी हुई है. वहीं बताया कि यह बैंक से बाहर कंपनी के द्वारा राशि डाली जाती है. इसलिए कंपनी के कर्मी के द्वारा ही थाने में आवेदन दिया जायेगा. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि एटीएम से रुपये चोरी करना बहुत ही गंभीर मामला है. हाइटेक तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कंपनी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel