Advertisement
नेपाल पुलिस व ट्रैफिक पुलिस अब वाहन जांच के नाम पर नहीं लगा सकेगी जुर्माना
जोगबनी : भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई के सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल पुलिस, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की ओर से किये जा रहे भारतीय वाहनों की जांच में कड़ाई नहीं करने के निर्देश के साथ ही नेपाल के गृह मंत्रालय ने भारतीय वाहनों को निर्बाध रूप से आवागमन का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि […]
जोगबनी : भारत-नेपाल सीमा से सटे तराई के सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल पुलिस, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की ओर से किये जा रहे भारतीय वाहनों की जांच में कड़ाई नहीं करने के निर्देश के साथ ही नेपाल के गृह मंत्रालय ने भारतीय वाहनों को निर्बाध रूप से आवागमन का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि बीते दिनों प्रदेश संख्या दो में भारतीय वाहन को चेक के दौरान सात भारतीय वाहन को भंसार कार्यालय में जमा किया गया था.
उक्त घटना के बाद सत्तारूढ़ दल नेकपा से प्रदेश दो के जिला संयोजक प्रभु हजरा, नेपाली कांग्रेस के परसा सभापति अजय द्विवेदी ने उक्त समस्या को सरकार के समक्ष रखा था. दोनों नेता ने सरकार के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा था कि सीमा क्षेत्र के लोगों का पड़ोसी देश के लोगों के बीच रोटी बेटी का संबंध रहा है. इन्हीं संबंधो को ध्यान में रखते हुए वाहन जांच में व्यावहारिक होने का आग्रह किया था, जिसके आलोक में नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय ने तराई क्षेत्र के जिला प्रशासन कार्यालय में आदेश पत्र भेजा गया है.
मंत्रायल के शान्ति, सुरक्षा तथा अपराध नियन्त्रण शाखा के अधिकृत दीपक पौडेल के हस्ताक्षर किये हुए पत्र में प्रमुख रूप से ‘नियामक निकाय के समन्वय और अनुरोध के बिना क्षेत्राधिकार विपरित रोकने, दुःख और परेशान कार्य कहीं से नहीं करने का अनुरोध किया गया है। सीमा क्षेत्र में चेकिंग के नामपर ट्राफिक पुलिस के द्वारा भारतीय गाड़ी से अवैध वसूली व मोटा जुर्माना की शिकायत मिलती रहती थी. पत्र के बोद्यार्थ पुलिस प्रधान कार्यालय व सशस्त्र पुलिस बल के मुख्यालय में भी प्रेषित करने की बात पत्र में उल्लिखित है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement