अररिया : पार्षदों का विरोध प्रदर्शन रंग लाता नजर आ रहा है. कई माह के लंबे इंतजार के बाद सबके लिए आवास योजना के लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण 10 मई से नप के द्वारा शुरू कर दिया जायेगा. इसके एडवाइस की प्रति का वितरण लाभुकों के बीच 10 मई को 11 बजे पूर्वाह्न में उप विकास आयुक्त इनामुल हक अंसारी के द्वारा किया जायेगा. यह वैसे लाभुकों के लिए खुशी की बात है जो नप के मापदंड पर खरे उतर रहे हैं.
Advertisement
लाभुकों के राशि हस्तांतरण को ले नप की कार्रवाई तेज
अररिया : पार्षदों का विरोध प्रदर्शन रंग लाता नजर आ रहा है. कई माह के लंबे इंतजार के बाद सबके लिए आवास योजना के लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण 10 मई से नप के द्वारा शुरू कर दिया जायेगा. इसके एडवाइस की प्रति का वितरण लाभुकों के बीच 10 मई को 11 बजे […]
प्रशासनिक स्तर पर एडवाइस के वितरण से लाभुकों में खुशी देखने को मिल रही है. वार्ड संख्या 06 के 07 लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण होना था लेकिन दो लाभुकों के हस्ताक्षर में अंतर होने के कारण 05 लाभुकों को डीडीसी राशि हस्तांतरण का एडवाइज देंगे. जबकि वार्ड संख्या 02 के 02 लाभुकों को, वार्ड संख्या 23 के 10 लाभुकों को राशि के हस्तांतरण का एडवाइस देंगे.
आइएचएसडीपी योजना के लाभुकों के दिन भी बहुरे : वहीं पुरानी योजना आइएचएसडीपी जिसके तहत 728 लाभुकों को आवास योजना का लाभ मिला था. यह योजना एचएफए योजना के आने के बाद यह योजना फिर अस्तित्व में नहीं आ पायी. उक्त योजना के भी 36 लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण 10 मई को होगा. यह लाभुक वार्ड संख्या 14 से संबंधित हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आइएचएसडीपी योजना के तहत इस योजना के सात लाभुकों को तीसरे किस्त की 40 हजार रुपये की राशि तो सैफ्ट टैंक बनाने वाले 29 लाभुकों को 14670 रुपये के राशि का हस्तांतरण किया जायेगा.
डीएम की रही मुख्य भुमिका : नगर परिषद के कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार डीएम बैधनाथ यादव ने नप व पार्षदों के बीच की खाई को पाटने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. आज उन्हें के सख्त निर्देशों के कारण एचएफए योजना व आइएचएसडीपी योजना के लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है.
यह राशि लाभुकों को पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सके इसकी व्यवस्था भी डीएम के द्वारा सुनिश्चित कराया जा रहा है. यह बातें नप के ईओ दीनानाथ सिंह भी स्वीकार करते हैं. जबकि इसके लिए मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय ने भी डीएम को धन्यवाद देते हुए सभी 29 वार्डों के लाभुकों के खाते में जल्द से जल्द राशि के हस्तांतरण किये जाने की निवेदन की है. जिससे बारिश से पूर्व लाभुकों का आवास कार्य पूर्ण हो सके.
अभी भी 2782 लाभुकों को कार्यादेश दिया जाना बांकी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचएफए योजना के तहत अब तक तीन फेज में 4512 लाभुकों को वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2018 तक कार्यादेश वितरण किया गया है. इस मद में प्रथम चरण के 215 लाभुकों में से 198 को प्रथम किस्त, 179 को द्वितीय किस्त व 63 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि दी जा चुकी है.
दूसरे फेज के 1698 लाभुकों में से 1219 को पहली किस्त, 648 को द्वितीय किस्त व 87 को तृतीय किस्त की राशि मिल चुकी है. जबकि तृतीय फेज के 2599 लाभुकों में से 313 लाभुकों को पहली किस्त की राशि भेजे जाने की जानकारी दी गयी है. देखा जाए तो अभी भी तीनों फेज के लगभग 2782 लाभुकों को कार्यादेश नहीं मिल पाया है.
खर्च हो चुके हैं, लगभग 17 करोड़, हैं 08 करोड़, लाभुकों के भुगतान के लिए चाहिए आवंटन
1730 लाभुकों के पीछे 08 करोड़ 65 लाख रुपये, दूसरे किस्त के 827 लाभुकों के खाते में 8 करोड़ 27 लाख रुपये, तृतीय किस्त के 150 लाभुकों के खाते में 07 करोड़ 50 लाख हस्तांतारित किये जा चुके हैं. इन लाभुकों के पीछे लगभग 17 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च किये जा चुके हैं. अभी नप के कोष में 08 करोड़ की राशि ही बची हुई है. ऐसे में वितरित किये गये कार्यादेश के एवज में अगर राशि खर्च की गयी तो सभी लाभुकों को राशि मिल पायेगी, इसमें संशय बरकार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement