जोगबनी : नेपाल के मोरंग जिला पुलिस ने चार किलो गांजा के साथ 39 वर्षीय दिनेश राजभर को गिरफ्तार किया है. इलाका पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस निरीक्षक इंद्र बहादुर राना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा के सटे खोक्सा इलाके से राजभर को गिरफ्तार किया गया है. मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी घनश्याम श्रेष्ठ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि राजभर के विरुद्ध नशीली दवा कानून के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
भारत-नेपाल सीमा पर गांजा के साथ दो गिरफ्तार, कार जब्त
जोगबनी : नेपाल के मोरंग जिला पुलिस ने चार किलो गांजा के साथ 39 वर्षीय दिनेश राजभर को गिरफ्तार किया है. इलाका पुलिस कार्यालय रानी के पुलिस निरीक्षक इंद्र बहादुर राना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा के सटे खोक्सा इलाके से राजभर को गिरफ्तार किया गया है. मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी […]
श्रेष्ठ ने कहा कि नेपाल के पूर्वी पहाड़ी इलाकों में उत्पादित गांजा विभिन्न नाकाओं के माध्यम से भारत पहुंचाने के कार्य में राजभर की संलग्नता पहले से रही है. इधर भारत के क्राइम चेक ऑर्गनाइजेसन नामक संस्था के सचिव लिखे एक कार से तस्करों द्वारा गांजा की तस्करी का मामला भी सामने आया है. पुलिस प्रमुख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार वीआईपी गाडी के आड़ में गांजा के तस्करी का नयी शैली तस्करों द्वारा विकसित किया जा रहा है.
उक्त वाहन से गांजा तस्करी के मामले में नेपाल पुलिस ने बिहार के अमरजित सिंह को गिरफ्तार किया है. गांजा लदे कार खंख्या बीआार 31 एम 5051 को को पूर्व पश्चिम राजमार्ग अंतर्गत हेटौंडा, तीन ताप्के में चेक जाँच के क्रम में 48 किलो 8 सो ग्राम गाँजा लदा पाया गया है. गिरफ्तारी की पुष्टि मकवानपुर के एसपी मुकेश कुमार सिंह ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement